Hyderabad Metro: आज रात 10 से सुबह 4 बजे तक चालू रहेगी मेट्रो, शहरवासियों को होगा फायदा

Hyderabad Metro: गणेश उत्सव पर मेट्रो में भारी भीड़ को देखते हुए हैदराबाद मेट्रो ने अतिरिक्त ट्रेनें चलाने के साथ मेट्रो का संचालन रात 10 से सुबह 4 बजे तक कर दिया है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।

हैदराबाद मेट्रो

मुख्य बातें
  • 17-18 सितंबर को रात 10 से सुबह 4 बजे तक चलेंगी मेट्रो
  • गणेश उत्सव को देखते हुए लिया गया है फैसला
  • खैरताबाद और लकड़ी का पुल मेट्रो स्टेशन सुरक्षा बल तैनात

Hyderabad Metro: देश में गणेश उत्सव को लेकर जगह-जगह धूम मची हुई है। भक्त अपने भगवान के दर्शन के लिए भारी संख्या में पहुंच रहें है। लोग गाजे-बाजे के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे हैं। इस दौरान हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड ने मेट्रो में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उनकी यात्रा को और सुविधाजनक बनाने के लिए एक विशेष व्यवस्था की है। HMRL ने इस दौरान अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की तैयारी की है। ये ट्रेने रात 10 से सुबह 4 बजे तक चलेंगी।आइए आपको हैदराबाद मेट्रो की इस व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताएं -

रात 10 से सुबह 4 बजे तक चलेंगी मेट्रो

हैदराबाद मेट्रो ने जानकारी दी कि पिछले कुछ सप्ताह से मेट्रो में यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। हर दिन यात्रियों की भीड़ पांच लाख का आंकड़ा पार कर रही है। एचएमआरएल मैनेजिंग डायरेक्टर एनवीएस रेड्डी ने बताया कि उत्सव के मद्देनजर यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के अनुसार, 17 सितंबर को ट्रेन आधी रात के बाद भी चालू रहेंगी। अधिकारी ने बताया कि सभी दिशाओं की आखिरी ट्रेन रात 1 बजे तक चलेंगी। यात्री रात 2 बजे तक अपने गंतव्यों पर पहुंच जाएंगे। एमएमटीएस स्पेशल सर्विसेज में दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा 17 और 18 सितंबर की मध्यरात्रि को ट्विन सिटी में मूर्ति विसर्जन के दौरान यात्रियों को भीड़ को कम करने के लिए रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक आठ अतिरिक्त एमएमटीएस विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

अतिरिक्त टिकट काउंटर किए गए स्थापित

बता दें कि हैदराबाद मेट्रो ने खास तौर पर खैरताबाद स्टेशन पर होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए ये फैसला लिया है। इस दौरान खैरताबाद और लकड़ी का पुल मेट्रो स्टेशन पर अतिरिक्त पुलिस और निजी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इतना ही नहीं हैदराबाद मेट्रो द्वारा कुछ चयनित स्टेशनों पर एक्सट्रा टिकट काउंटर भी स्थापित किए गए हैं, ताकि लोगों को टिकट लेने में परेशानी न हो। गणेश उत्सव को ध्यान में रखते हुए ये सभी इंतजाम किए गए हैं।

End Of Feed