Uttarakhand News: उत्तराखंड में इंसिडेंट रिस्पांस सिस्टम की तैयारी, आपदा से बचाव में करेगा मदद
उत्तराखंड में आपदाओं के समय तुरंत राहत और बचाव कार्य पहुंचाने के लिए इंसिडेंट रिस्पांस सिस्टम तैयार किया जा रहा है। इससे स्थिति की गंभीरता और जोखिम के अनुसार तत्काल बचाव और समाधान कार्य किया जा सकेगा।
आपदा से बचाव के लिए बनाया जा रहा सिस्टम (फोटो साभार - ट्विटर)
Uttarakhand News: उत्तराखंड में इंसिडेंट रिस्पांस सिस्टम तैयार किया जा रहा है। इसकी मदद से आपदा में तेजी से राहत और बचाव कार्य लोगों तक पहुंचाया जा सकेगा। यह सिस्टम तीन भागों में कार्य करेगा, जिसमें पहला सेक्शन ऑपरेशन का होगा, दूसरा प्लानिंग सेक्शन होगा और तीसरा लॉजिस्टिक होगा। इन तीनों सेंक्शन के समन्वय से आपदा के समय राहत कार्य तेजी से हो सकेंगे। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण इस अभियान को शुरू कर रहा है, और यह सिस्टम राष्ट्रीय प्रबंधन प्राधिकरण यानी एनडीएमए द्वारा बनाया गया है। संबंधित खबरें
जिला और राज्य स्तर पर बनेंगी टीमें
उत्तराखंड में हर साल आपदाएं देखने को मिलती हैं। हाल ही में उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग हादसा हुआ था और इससे पहले जोशीमठ भूधंसाव भी देखने को मिला था। इन आपदाओं को देखते हुए एनडीएमए इंसिडेंट रिस्पांस सिस्टम बना रहा है। जिसे एनडीएमए के नियमों के अनुसार ही तैयार किया जा रहा है। इस सिस्टम के लिए जिला और राज्य स्तर पर टीमें बनाई जाएंगी, ताकि आपदा के समय स्थानीय टीमों से तुरंत मदद पहुंच सके, ये टीमें आपदा के अनुसार काम करेंगी। हर कार्य के लिए अलग-अलग अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे।संबंधित खबरें
स्थानीय टीमें लेंगी तुरंत एक्शन
किसी आपदा की प्रारंभिक चेतावनी मिलने के बाद उस जगह की इंसिटेंड रिस्पांस टीम सक्रिय होगी। यह स्थानीय टीम बिना चेतावनी के आपदा में काम करेगी और अगर जरूरत पड़ेगी तो वह आरओ से मदद के लिए संपर्क करेगी। अगर आपदा बड़ी होगी और स्थानीय टीम के नियंत्रण में नहीं होगी तो उच्च स्तरीय आईआरटी टीम को इसकी सूचना दी जाएगी, जिसके बाद उच्च स्तरीय टीम बचाव का कार्य करेगी। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited