AIIMS Rishikesh: उत्तराखंड में स्वास्थ्य क्षेत्र में नई पहल, एम्स ऋषिकेश में शुरू हुई मुफ्त एयर एंबुलेंस

AIIMS Rishikesh: पीएम मोदी ने ऋषिकेश एम्स में देश की पहली एयर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की है। यह सेवा पूरी तरह से निशुल्क रहेगी। इससे दूर दराज के मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने में आसानी होगी।

फाइल फोटो।

AIIMS Rishikesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) में देश की पहली निःशुल्क हेलीकॉप्टर आपातकालीन चिकित्सा सेवा (HEMS) का वर्चुअल उद्घाटन किया। यह इस तरह की पहली सेवा है। इसका उद्देश्य उत्तराखंड के दूरदराज और गंभीर क्षेत्रों के दुर्घटना पीड़ितों और रोगियों को ‘गोल्डन ऑवर’ के दौरान तेज़, जीवन रक्षक चिकित्सा सहायता प्रदान करना है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह सेवा पूरी तरह से फ्री है।

पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

इस सेवा की लॉन्चिंग के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह सेवा तुरंत चिकित्सा देखभाल प्रदान करने में मदद करेगी। इस पहल को 'संजीवनी योजना' के तहत अन्य स्वास्थ्य सेवा परियोजनाओं के साथ-साथ भारत भर के विभिन्न क्षेत्रों के लिए 12,850 करोड़ रुपये की लागत के साथ लॉन्च किया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई एयर एम्बुलेंस सेवा के परिवर्तनकारी प्रभाव इसे दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों के लोगों के लिए लाइफ लाइन बताया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सड़क एम्बुलेंस के अलावा, इससे अधिक से अधिक लोगों को मदद मिले।

End Of Feed