Astro Tourism: उत्तराखंड में नक्षत्र सभा का आयोजन, सीएम धामी बोले- एस्ट्रो टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

उत्तराखंड में पर्यटन विभाग द्वारा एस्ट्रो टूरिज्म कंपनी के सहयोग से नक्षत्र सभा का जॉर्ज एवरेस्ट मसूरी में विधिवत उद्घाटन किया गया। सीएम धामी ने कहा कि इससे एस्ट्रो टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।

एस्ट्रो टूरिज्म सभा।

Astro Tourism: उत्तराखण्ड में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए एस्ट्रो टूरिज्म को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से में पर्यटन विभाग द्वारा एस्ट्रो टूरिज्म कंपनी के सहयोग से नक्षत्र सभा का जॉर्ज एवरेस्ट मसूरी में विधिवत उद्घाटन किया गया। यह अपने आप में अलग किस्म का आयोजन है। देश में पहली बार एस्ट्रो टूरिज्म की थीम पर नक्षत्र सभा का आयोजन किया गया है। यह आयोजन दो जून तक चलेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन के अनुरूप प्रदेश में धार्मिक पर्यटन के अलावा बहुआयामी पर्यटन गतिविधियों बढ़ावा देने के दृष्टिगत पर्यटन विभाग ने यह पहल की है। मुख्यमंत्री धामी ने पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित नक्षत्र सभा के सफल आयोजन के लिए शुभकामना दी हैं।

पर्यटन बढ़ाने पर सरकार कर रही कामः सीएम धामी

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश में बहुआयामी पर्यटन के दृष्टिगत सरकार अन्य संसाधन भी विकसित कर रही है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार ग्रीन टूरिज्म को बढ़ावा देने के दृष्टिगत विभिन्न प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में धार्मिक पर्यटन के अलावा साहसिक पर्यटन, वेलनेस टूरिज्म, एस्ट्रो टूरिज्म पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर एस्ट्रो विलेज स्थापित कर रही है।

End Of Feed