PM Janman Yojana: 29 दिन में बना देश का पहला PM जन-मन आवास, सीएम मोहन यादव ने दी बधाई
PM Janman Yojana(PM जनमन योजना): जन-मन योजना के तहत मध्य प्रदेश के शिवपुरी में देश का पहला जन-मन आवास बनकर तैयार हो गया है। यह आवास भागचंद्र का है, जो मात्र 29 दिनों में पूरा हुआ है। इस घर को बनाने के लिए उन्हें 15 जनवरी को राशि मिली थी।
पहला जन-मन आवास
PM Janman Yojana in MP: जन-मन योजना के तहत देश का पहला जन-मन आवास बनकर तैयार हो गया है। यह जन-मन आवास मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बना है। इसे केवल 29 दिनों में ही बनाकर तैयार किया गया है। पहले PM जन-मन आवास के तैयार होने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर बधाई भी दी है। यह आवास भागचंद्र आदिवासी का है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी को एक लाख से अधिक आवासों को स्वीकृत कर हितग्राहियों को राशि जारी की थी। जिनमें यह पहला आवास बनकर तैयार हो गया है। जन-मन योजना का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समुदायों को मुख्यधारा में लेकर आना है। संबंधित खबरें
जन-मन योजना: 15 जनवरी को जारी हुई राशि
शिवपुरी के सीईओ ने बताया कि आवास बनाने के लिए भागचंद्र को 15 जनवरी को कुल 2 लाख 890 रुपये जारी किए गए थे। जिसके बाद इस घर को बनाने के हर मुख्य कदम पर पंचायत के इंजीनियर और अधिकारियों ने मदद की। इसके साथ ही एमपी के आवास योजना के डायरेक्टर केदार सिंह भी हर दिन इसकी मॉनिटरिंग करते रहे। वे हर दिन घर के निर्माण कार्य की फोटो मंगाकर मॉनिटरिंग कर रहे थे। जिसके बाद 29 दिनों में भागचंद्र का घर बनकर तैयार हो गया। संबंधित खबरें
एमपी के सीएम की सोशल मीडिया पोस्ट
इस संबंध में एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की। जिसमें उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का संकल्प है कि हर गरीब का अपना पक्का आवास हो। इस संकल्प को पूरा करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। अपने घर को लेकर भागचंद्र ने बताया कि उन्हें अधिकारियों से पता चला कि इस योजना के तहत पूरे देश में पहला घर उनका ही बना है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited