PM Janman Yojana: 29 दिन में बना देश का पहला PM जन-मन आवास, सीएम मोहन यादव ने दी बधाई

PM Janman Yojana(PM जनमन योजना): जन-मन योजना के तहत मध्य प्रदेश के शिवपुरी में देश का पहला जन-मन आवास बनकर तैयार हो गया है। यह आवास भागचंद्र का है, जो मात्र 29 दिनों में पूरा हुआ है। इस घर को बनाने के लिए उन्हें 15 जनवरी को राशि मिली थी।

पहला जन-मन आवास

PM Janman Yojana in MP: जन-मन योजना के तहत देश का पहला जन-मन आवास बनकर तैयार हो गया है। यह जन-मन आवास मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बना है। इसे केवल 29 दिनों में ही बनाकर तैयार किया गया है। पहले PM जन-मन आवास के तैयार होने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर बधाई भी दी है। यह आवास भागचंद्र आदिवासी का है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी को एक लाख से अधिक आवासों को स्वीकृत कर हितग्राहियों को राशि जारी की थी। जिनमें यह पहला आवास बनकर तैयार हो गया है। जन-मन योजना का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समुदायों को मुख्यधारा में लेकर आना है।

संबंधित खबरें

जन-मन योजना: 15 जनवरी को जारी हुई राशि

संबंधित खबरें

शिवपुरी के सीईओ ने बताया कि आवास बनाने के लिए भागचंद्र को 15 जनवरी को कुल 2 लाख 890 रुपये जारी किए गए थे। जिसके बाद इस घर को बनाने के हर मुख्य कदम पर पंचायत के इंजीनियर और अधिकारियों ने मदद की। इसके साथ ही एमपी के आवास योजना के डायरेक्टर केदार सिंह भी हर दिन इसकी मॉनिटरिंग करते रहे। वे हर दिन घर के निर्माण कार्य की फोटो मंगाकर मॉनिटरिंग कर रहे थे। जिसके बाद 29 दिनों में भागचंद्र का घर बनकर तैयार हो गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed