दुनिया के 100 सबसे अच्छे एयरपोर्ट में से 5 भारत में, जानिए किन शहरों में हैं ये एयरपोर्ट

जब बात दुनिया के बेस्ट एयरपोर्ट्स की आती है तो हम अपने देश के एयरपोर्ट्स की तरफ भी देखने लगते हैं। बता दें कि दुनिया के 100 सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट्स में 5 भारतीय एयरपोर्ट्स के नाम भी हैं। जानिए किन शहरों में हैं ये एयरपोर्ट और इन्हें क्या रैंक मिली है।

दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

भारत दुनिया के सामने अपनी एक अलग पहचान बना रहा है। आज दुनिया के हर मंच पर भारत की बात सुनी जाती है। यह काम आसान नहीं था, लेकिन जिस तरह से भारत ने पिछले कुछ वर्षों में ग्रोथ की है, यह उसी का फल है। आज देश में बड़ी तेज गति से एक्सप्रेसवे बन रहे हैं। वंदे भारत जैसी सेमी हाईस्पीड ट्रेनें चलाई जा रही हैं और बुलेट ट्रेन का इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हो रहा है। देश में एयरपोर्ट्स का विस्तार हो रहा है। एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक सुविधाएं दी जा रही हैं। यही वजह है कि देश के 4 शहरों के एयरपोर्ट दुनिया के 100 सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट की लिस्ट में शामिल हुए हैं।

दुनिया का बेस्ट एयरपोर्ट

दुनिया का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट दोहा के हमद इंटरनेशनल एयरपोर्ट को चुना गया है। इससे पहले 12 साल तक सिंगापुर का चैंगी एयरपोर्ट नंबर एक की पोजिशन पर था। साल 2024 की लिस्ट में चैंगी एयरपोर्ट दूसरे नंबर पर खिसक गया है, जबकि दक्षिण अफ्रीका में सोल का इचिऑन एयरपोर्ट तीसरे नंबर पर है। यही नहीं इचिऑन एयरपोर्ट को मोस्ट फैमिली फ्रेंडली एयरपोर्ट भी चुना गया है। दुबई एयरपोर्ट और हॉन्गकॉन्ग एयरपोर्ट की रैंकिंग में भी सुधार आया है। भारत के भी 5 एयरपोर्ट टॉप 100 में शामिल हैं।

लिस्ट में भारत के एयरपोर्ट

100 सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट की लिस्ट में भारत के 5 एयरपोर्ट शामिल हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का जो लिस्ट में 36वें नंबर पर है और भारत का नंबर एक एयरपोर्ट है। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद का एयरपोर्ट जो पिछले साल वर्ल्ड रैंकिंग में 65 नंबर पर था, इस साल 62 नंबर पर है और देश में वह दूसरा सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट है। इसके बाद IT सिटी बेंगलुरु के एयरपोर्ट का नंबर आता है। बेंगलुरु एयरपोर्ट की रैंकिंग में भी 10 अंक का सुधार आया है, साल 2023 में 69 नंबर से इस बार यह 59 नंबर पर पहुंच गया है। इस तरह से बेंगलुरु एयरपोर्ट देश का तीसरा सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट है।
गोवा एयरपोर्ट भी दुनिया के 100 सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट्स में शामिल है। इसे 92 रैंक मिली है और यह भारत का चौथा सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट है। दुनिया के 100 सबसे अच्छे एयरपोर्ट की रैंक में मुंबई एयरपोर्ट को बड़ा नुकसान हुआ है। मुंबई एयरपोर्ट जो पिछले वर्ष 84 रैंक पर था, इस साल वह 95 नंबर पर खिसक गया है। इस तरह से वह देश का 5वां सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट है।
End Of Feed