Angel in Borewell: द्वारका में बोरवेल में गिरी ढाई साल की एंजल, सेना ने NDRF के साथ शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
Angel in Borewell - गुजरात के द्वारका जिले में ढाई साल की एक मासूम बच्ची बोरवेल में गिर गई है। बच्ची को बचाने के लिए सेना के जवानों की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
बोरवेल में गिरी एंजल
द्वारका: जिले के कल्याणपुर तहसील के रण गांव में नए साल के पहले दिन एक एक ढाई साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई है। बच्ची को बचाने के लिए भारतीय सेना के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। बच्ची के बोरवेल में गिरने की सूचना पाते ही मौके पर अधिकारी पहुंच गए हैं। अन्य की अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। एनडीआरएफ की टीम भी गांव पहुंच चुकी है।
बच्ची का नाम एंजल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोरवेल खुला हुआ था, जिस वजह से बच्ची उसमें गिर गई। उसे ऑक्सीजन दिया जा रहा है। अभी बच्ची की हालत कैसी है इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बच्ची का नाम एंजल बताया जा रहा है। उसे बचाने पहुंचे आर्मी के जवान जी जान से बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। एनडीआरएफ समेत प्रशासनिक अमला भी बचाव कार्य में जुटा है।
भारतीय सेना के जवान कर रहे रेस्क्यू
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्ची देर से गायब थी और काफी खोजने के बाद भी उसका पता नहीं चल रहा था। इस वजह से उसके परिजन काफी परेशान थे। कुछ देर बाद पता चला कि वह बोरवेल में गिर गई है। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। भारतीय सेना के जवान भी मौके पर मौजूद हैं और बचाव अभियान में मदद कर रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited