Vande Bharat Train: दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत ट्रेन अब इन स्टेशनों पर भी रुकेगी, यहां देखें पूरी जानकारी
Vande Bharat Express: दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत ट्रेन अब दो और स्टेशनों पर रुकेगी। कठुआ और उधमपुर पर ठहरने को लेकर भारतीय रेलवे ने आदेश जारी कर दिए हैं।
दिल्ली से कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
Vande Bharat Express: नई दिल्ली से कटरा के बीच वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत लंबे समय पहले कर दी गई थी। इस दौरान इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने यात्रा की है। माता वैष्णो देवी जाने वाले अधिकतर श्रद्धालुओं ने वंदे भारत ट्रेन के सफर को चुना है। इसी बीच भारतीय रेलवे ने एक अधिकारी बयान जारी करते हुए स्टेशनों पर ठहराव की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (22477-22478) का ठहराव दो और स्टेशनों पर होगा।
पहले के मुकाबले अब नई दिल्ली से कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस दो और स्टेशनों पर रुकेगी। भारतीय रेलवे के अधिकारी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि इन स्टेशनों पर टिकट की बिक्री आदि पर नजर रखी जाएगी। आइए आपको बताएं नई दिल्ली से कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस में जुड़ने वाले नए स्टेशनों के बारे में...
दिल्ली से कटरा वंदे भारत का इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
नई दिल्ली से कटरा और नई दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब कठुआ और उधमपुर रेलवे स्टेशन पर भी ठहरेगी। इसको लेकर अधिकारिक आदेश जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार कठुआ और उधमपुर के लोगों द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की मांग की जा रही थी। इसे देखते हुए भारतीय रेलवे अधिकारियों ने इन स्टेशनों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर फैसला लिया। अब अन्य स्टेशनों के साथ इन दोनों स्टेशनों पर ट्रेन रुकेगी और यात्री इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे। अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस आदेश के बाद इन स्टेशनों पर टिकट की बिक्री पर नजर रखी जाएगी, जिसके आधार पर ये तय किया जाएगा कि ये स्टॉपेज नियमित रहेगा की नहीं। बता दें कि इन स्टेशनों पर ट्रेन 10 मिनट के लिए ठहरेगी।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने दी लोगों को बधाई
कठुआ और उधमपुर के लोग की मांग पूरी करते हुए यहां के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने लोगों को बधाई देने के लिए एक्स के माध्यम से पोस्ट करते हुए कहा कि ट्रेन के ठहराव के आदेश जारी हो गए हैं। दोनों जिले के लोगों को बधाई हो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
varsha kushwaha author
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited