छुट्टियों पर घर जाने की न लें टेंशन, इन शहरों से चलाई गईं Summer Special Trains, जानें रूट और टाइमिंग

Summer Special Trains: इंडियन रेलवे ने साबरमती, जयपुर, पटना, आसनसोल और आनंद विहार से 6 समर स्पेशल ट्रेनें कानपुर के लिए चलाने का फैसला लिया है। 16 अप्रैल से संचालित होने वाली इन ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।

ट्रेन

Summer Special Trains : भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए समर एक्सप्रेस ट्रेनें संचालित करने का फैसला लिया है। खासकर, उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए 6 समर स्पेशल ट्रेने चलाई जाएंगी। ये गाड़ियां अप्रैल से शुरू होकर जून तक चलेंगी। क्योंकि, अभी स्कूलों में बच्चों की छुट्टियां, शादियां और फिलहाल लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में दूसरे राज्यों में रह रहे प्रवासी अपने घर आराम से वापस लौट सकेंगे। इन सभी विशेष ट्रेनों की बुकिंग सोमवार से शुरू हो चुकी है। आप इंडियन रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट से या काउंटर पर जाकर टिकट ले सकते हैं। तो आइये जानते हैं वो 6 ट्रेनें कौन सी हैं जो यूपी के यात्रियों को घर पहुंचने में मदद करेंगी।

ये हैं स्पेशल ट्रेनेंभारतीय रेल ने ट्रेन संख्या 09405 विशेष ट्रेन साबरमती को 16 से 25 जून तक हर मंगलवार को चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन साबरमती से शाम 6 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और कानपुर सेंट्रल स्टेशन दूसरे दिन दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर आएगी और गुरुवार रात दो बजे पटना पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 09406 विशेष पटना से हर गुरुवार को सुबह पांच बजे चलेगी, कानपुर सेंट्रल स्टेशन शाम 5 बजकर 45 मिनट और साबरमती दूसरे दिन दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 03575 विशेष ट्रेन आसनसोल से 19 अप्रैल से 28 जून तक हर शुक्रवार को सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी। रात 9 बजकर 20 मिनट पर गोविंदपुरी, दूसरे दिन 8 बजकर 05 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

कानपुर के यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

वहीं, ट्रेन संख्या 03576 विशेष ट्रेन आनंद विहार से हर शनिवार सुबह 10 बजकर 15 मिनट से चलकर शाम 7 बजकर 20 मिनट पर गोविंदपुरी आएगी, दूसरे दिन सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर आनंदविहार पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 03509 विशेष ट्रेन आसनसोल से 16 अप्रैल से 25 जून तक हर मंगलवार 1 बजकर 20 मिनट पर चलकर सेंट्रल स्टेशन रात 3 बजकर 35 मिनट पर और दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 03510 विशेष ट्रेन जयपुर से 17 अप्रैल से 26 जून तक हर बुधवार दो बजे चलकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन रात 10 बजकर 15 मिनट पर आएगी और दोपहर 12.40 बजे आसनसोल पहुंचेगी।

End of Article
Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें

Follow Us:
End Of Feed