यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गोरखपुर, भागलपुर-इंदौर के लिए चलेंगी तीन विशेष ट्रेनें, जानें कब से मिलेगी ये सुविधा
भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर तीन विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। 11 दिसंबर से भागलपुर, गोरखपुर और इंदौर के लिए ये ट्रेनें चलेंगी।
फाइल फोटो
गोरखपुर: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब नियमित ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है। ये ट्रेनें सिंगल ट्रिप में चलेंगी। ऐसे में वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को खासा सुविधा होगी। 11 दिसंबर से यह ट्रेनें भागलपुर, गोरखपुर और इंदौर के बीच चलाई जाएंगी।
इतने बजे चलेगी भटिंडा गोरखपुर स्पेशल ट्रेन नंबर 04560 भटिंडा गोरखपुर स्पेशल 11 दिसंबर की रात 8 बजकर 55 मिनट से चलाई जाएगी। यह ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन पर अगले दिन दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी। फिर वहां से चलकर बाराबंकी, गोंडा और बस्ती के रास्ते शाम 6 बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी।
इन ट्रेनों की ये है समयसारणीइस ट्रेन में जनरल, एसी, स्लीपर के कोच लगे रहेंगे। इसी क्रम में ट्रेन नंबर 04436 आनंदविहार टर्मिनल भागलपुर स्पेशल भी 11 दिसंबर को रात 10 बजकर 45 मिनट पर आनंद विहार से चलकर सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यहां से चलकर रात 11 बजे बिहार के भागलपुर स्टेशन पहुंच जाएगी। तीसरी ट्रेन नंबर 04007 दिल्ली सरायरोहिला इंदौर स्पेशल दिल्ली सरायरोहिला से रात 9 बजकर 25 मिनट पर चलकर झांसी होते हुए अगली दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर इंदौर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited