आग उगल रहा है सूरज, गर्मी की छुट्टियों के लिए रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेनें; पूरी लिस्ट यहां है

Indian Railways Summer Special Train Full List: सूरज भले ही आग उगल रहा हो, लेकिन पहाड़ों में तो मौसम सुहावना बना हुआ है। गर्मी की छुट्टियों में आपने घूमने का कार्यक्रम तो बनाया होगा। भारतीय रेलवे 28 स्पेशल ट्रेनें चला रही है, ताकि आप गर्मी की छुट्टियों का भरपूर आनंद ले सकें। तो फिर देर किसा बात की, लिस्ट देखें और पैकिंग शुरू कर दें।

Indian-Ralways

भारतीय रेलवे

बच्चों की गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं। शहर में सूरज आग बरसा रहा है। ऐसे में आप भी सुहाने सफर पर निकलने का कार्यक्रम बना ही रहे होंगे। लेकिन ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए प्रोग्राम बनाने से कतरा भी रहे होंगे। लेकिन आपको चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। क्योंकि भारतीय रेलवे ने आपकी इस चिंता को दूर करने की पूरी तैयारी कर रखी है। आप तो बस बच्चों और अपने करीबियों के साथ घूमने का प्लान बनाओ। स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था भारतीय रेलवे कर ही रही है। विशेषतौर पर अगर आप बिहार की राजधानी पटना में रहते हैं तो आपके पास एक से बढ़कर एक बेहतरीन विकल्प हैं। आप स्पेशल ट्रेन में सवार होकर पहाड़ों से लेकर समुद्र किनारों तक का सफर आसानी से कर पाएंगे।
पूर्व मध्य रेलवे गर्मी के इस मौसम में 1 जुलाई तक कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। स्पेशल ट्रेनों के चलने से आम ट्रेनों में टिकट की मारामारी भी नहीं होगी और आपको कंफर्म टिकट मिलना भी आसान हो जाएगा। तो फिर देर किस बात की... बनाओ प्लान और यहां स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट दी जा रही है, उनमें से किसी में भी फटाफट टिकट बुक कर लो।

ये है पटना और दानापुर से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

ट्रेन नंबरट्रेन का नामकब तक चलेगीकहां से चलेगीट्रेन की फ्रीक्वेंसी
3136पटना-कोलकाता28 जून तकपटनाहर बुधवार और शुक्रवार
9046पटना-उधना सुपरफास्ट29 जून तकपटनाहर शनिवार
1410दानापुर से लोकमान्य तिलक30 जून तकदानापुरहर मंगलवार
6086पटना-एर्णाकुलम1 जुलाई तकपटनाहर सोमवार
9406पटना-साबरमती स्पेशल27 जून तकपटनाहर गुरुवार
1106दानापुर-पुणे26 जून तकदानापुरहर बुधवार
4722दानापुर-बीकानेर28 जून तकदानापुरहर शुक्रवार
9818दानापुर-कोटा30 जून तकदानापुरहर रविवार
9494पटना-अहमदाबाद सुपरफास्ट2 जुलाई तकपटनाहर मंगलवार
7648दानापुर-सिकंदराबाद1 जुलाई तकदानापुरहर सोमवार
1156दानापुर-लोकमान्य तिलक28 मई तकदानापुरहर मंगलवार
9652पटना-उदयपुर सिटी27 जून तकपटनाहर गुरुवार
9026दानापुर-वालसाड26 जून तकदानापुरहर मंगलवार
ये हैं वो ट्रेनें जो बिहार से बाहर से आएंगी और पाटलिपुत्र जंक्शन से गुजरेंगी
1066अगरतला-सीएसएमटी मुंबई30 जून तकपाटलिपुत्र जंक्शन से गुजरेगी
1065सीएसएमटी मुंबई-अगरतला30 जून तकपाटलिपुत्र जंक्शन से गुजरेगी
ये वो ट्रेनें हैं जो अन्य राज्यों से पटना या दानापुर के लिए चल रही हैं। इन ट्रेनों में सवार होकर अन्य राज्यों के लोग पटना और बिहार आ सकते हैं। यही नहीं आपके घूमने का कार्यक्रम है तो आप इन ट्रेनों के जरिए वापस अपने घर भी आ सकते हैं।
ट्रेन नंबरट्रेन का नामकब तक चलेगीकहां से चलेगीट्रेन की फ्रीक्वेंसी
9045उधना-पटना सुपरफास्ट28 जून तकउधनाहर शुक्रवार
1409लोकमान्य तिलक-दानापुर29 जून तकएलटीटीहर सोमवार
6085एर्णाकुलम-पटना28 जून तकएर्णाकुलमहर शुक्रवार
9405साबरमती-पटना स्पेशल25 जून तकसाबरमतीहर मंगलवार
1105पुणे-दानापुर24 जून तकपुणेहर सोमवार
4721बीकानेर-दानापुर27 जून तकबीकानेरहर गुरुवार
9493अहमदाबाद-पटना सुपरफास्ट30 जून तकअहमदाबादहर रविवार
9817कोटा-दानापुर29 जून तककोटाहर शनिवार
7647सिकंदराबाद-दानापुर29 जून तकसिकंदराबादहर शनिवार
1155लोकमान्य तिलक-दानापुर27 मई तकएलटीटीहर सोमवार
9651उदयपुर सिटी-पटना25 जून तकउदयपुरहर मंगलवार
9025वालसाड-दानापुर25 जून तकवलसाडहर सोमवार
3135कोलकाता-पटना27 जून तककोलकाताहर मंगलवार और गुरुवार
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited