Holi 2024: होली पर घर जान की है तैयारी, तो यूपी-बिहार की इन स्पेशल ट्रेनों में करें सफर, देखें पूरा शेड्यूल

Holi Special Train: होली का त्योहार आते ही दिल्ली से यूपी और पटना के लोग अपने-अपने घरों की तरफ वापसी करने लगते हैं। अपने परिवार के साथ होली त्योहार मनाने चाहते हैं। लोगों की बढ़ती संख्या को देख भारतीय रेलवे ने दिल्ली से यूपी-बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं।

यूपी-बिहार के लिए होली स्पेशल ट्रेन

Holi Special Train: होली का त्योहार आते ही अपने घर जाने वाले लोगों की तैयारी तेज हो गई है। इसमें सबसे अधिक संख्या यूपी और बिहार के लोगों की होती है। होली के आते ही लोग अपने घरों की ओर वापसी करने लगते हैं। होली से पहले घर पहुंचने के लिए ट्रेनों की बुकिंग चल रही है। ट्रेनें तेजी से हाउस फूल हो रही हैं। ऐसे में घर जाने वाले लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यूपी-बिहार के लोगों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। भारतीय रेलवे ने दिल्ली से कई होली स्पेशल ट्रेन चलाने की जानकारी दी है। यदि आप भी दिल्ली में पढ़ने या काम करने आए हैं और अब होली का त्योहार मनाने घर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। यहां आपको स्पेशल ट्रेन, गाड़ी संख्या, समय और तिथियों की पूरी जानकारी मिलेगी।

आनंद विहार से पटना

दिल्ली के आनंद विहार से पटना के लिए आनंद विहार सुपरफास्ट एसी ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इस गाड़ी की संख्या 04066 है। इसका संचालन 21, 25 और 28 मार्च को किया जाएगा। ट्रेन रात 11 बजे आनंद विहार रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन शाम 4 बजे पटना पहुंचेगी। ट्रेन दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, वाराणसी, प्रयागराज और गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। इन स्टेशनों पर जाने वाले यात्री भी इस ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं।

बता दें कि वापसी में इस ट्रेन की संख्या बदलकर 04065 हो जाएगी। पटना से ट्रेन की वापसी 22, 26 और 29 मार्च को होगी। पटना से शाम 5:45 बजे रवाना होने के बाद ये अगले दिन दिल्ली आनंद विहार सुबह 11:20 पहुंचेगी।

End Of Feed