भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनें कैंसिल की, कई को रिशेड्यूल किया गया; यहां देखें पूरी लिस्ट

अलग-अलग वजहों से भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल करने के साथ ही कुछ को रिशेड्यूल भी किया है। कुछ ट्रेनों का समय बदला गया है, जिनकी नाम हम आपको यहां बता रहे हैं। पूरी लिस्ट यहां नीचे दी गई है, जिसमें आप अपनी ट्रेन का नाम सर्च कर सकते हैं -

भारतीय रेल

रांची/गुवाहाटी : रेमल तूफान के कारण उत्तर-पूर्वी राज्यों (North-East India) में जनजीवन प्रभावित हुआ है। कई जगह अब भी पानी जमा है। न्यू हाफलॉन्ग-जटिंगा लामपुर सेक्शन और लमडिंग डिवीजन के डिटोक्चेरा यार्ड में साइक्लोन की वजह से पानी जमा है। नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे ने इस सेक्शन में कई ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया है। यहां उन ट्रेनों की पूरी लिस्ट है -

इन ट्रेनों को किया गया पूरी तरह कैंसिल
  • ट्रेन नंबर - 15615 (गुवाहाटी-सिलचर) एक्सप्रेस (29 मई को नहीं चलेगी)
  • ट्रेन नंबर - 15888/15887 (गुवाहाटी-बदरपुर-गुवाहाटी) टूरिस्ट एक्सप्रेस (29 मई को नहीं चलेगी)
  • ट्रेन नंबर - 13173 (स्यालदाह - अगरतला) कंचनजुंगा एक्सप्रेस (30 मई को नहीं चलेगी)
  • ट्रेन नंबर - 12503 (SMVT बेंगलुरू-अगरतला) हमसफर एक्सप्रेस (31 मई को नहीं चलेगी)

रेलवे के रांची रेल मंडल के अंतर्गत चलने वाली कई ट्रेनों को भी रिशेड्यूल किया गया है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 36 ट्रेनों का टाइम टेबल बदला गया है। पूरी लिस्ट यहां है -

End Of Feed