यात्रियों के लिए बुरी खबर! कई ट्रेनें रद्द, रेमल चक्रवात का कहर; जंजीरों से जकड़ी गईं रेल गाड़ियां

Cyclone Remal Effect: विनाशकारी रेमल चक्रवाती तूफान ने हवाई यातायात समेत रेलवे और परिवहन पर व्यवधान डाला है। पूर्वी और दक्षिण पूर्वी रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त करने के साथ कई ट्रेनों के पहिए चेन से पटरियों से बांध दिए हैं। आइये जानते हैं कौन सी ट्रेनों का संचालन ठप किया गया है?

ट्रेनें निरस्त

Cyclone Remal Effect: चक्रवात रेमल को लेकर हाई अलर्ट घोषित है। 26 मई को चक्रवात रेमल ने 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से विनाशकारी हवाओं के साथ बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल में अटैक मारा। इसके अटैक से पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में तबाही मची है। इंफ्रास्ट्रक्चर समेत व्यापक तौर पर संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। अब ये विनाशकारी तूफान पिछले 7 से 8 घंटे से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है। हालांकि, जैसे-जैसे ये आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे कमजोर होता जा रहा है। अगले 28 तारीख तक इसके नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भारी तबाही मचाने की आशंका है। इसके लिए कई जगह शिविर लगाए गए हैं। पंपिंग स्टशेन खुले हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त वाहन तैयार हैं। ऐहितियात के तौर पर शहरों के इर्द गिर्द लगी होर्डिंग हटा ली गई हैं। वहीं, रेलवे ने त्वरित प्रभाव से कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं। रेलवे के मुताबिक, पूर्वी रेलवे मौसम विभाग के संपर्क में है। आइये जानते हैं किन ट्रेनों का संचालन ठप कर दिया गया है।

यह भी पढे़ं - Cyclone Remal: पश्चिम बंगाल में चक्रवात रेमल ने मचाई तबाही, एयरपोर्ट बंद, जंजीर से बांधी गई ट्रेनें; देखें तस्वीरें
ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम किस दिन रद्द
22897 हावड़ा-दीघा कंडारी एक्सप्रेस26 मई
08137 पंसकुड़ा-दीघा ईएमयू पैसेंजर स्पेशल 26 मई
08139 पंसकुड़ा-दीघा ईएमयू पैसेंजर स्पेशल 26 मई
22898 दीघा-हावड़ा कंडारी एक्सप्रेस26 मई
08136 दीघा-पंसकुड़ा ईएमयू पैसेंजर स्पेशल27 मई
08138दीघा-पंसकुड़ा ईएमयू पैसेंजर स्पेशल27 मई
38905 हावड़ा-अमता लोकल 27 मई
38908 हावड़ा-अमता लोकल27 मई
38906 हावड़ा-अमता लोकल27 मई
11857 हावड़ा दीघा ताम्रलिप्ता एक्सप्रेस27 मई
08135 मच्छेड़ा-दीघा ईएमयू स्पेशल ट्रेन 27 मई
12858दीग्घा-हावड़ा ताम्रलिप्ता 27 मई
08140 दीग्घा--मच्छेड़ा ईएमयू स्पेशल ट्रेन 27 मई

  • 22889 दीघा-पुरी सुपरफास्ट साप्ताहित ट्रेन 26 मई से दीघा के बजाय खड़गपुर से संचालित की जा रही है।
पटरियों में चैन से बांधे ट्रेन के पहिए

उधर, पूर्वी और दक्षिण पूर्वी रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त करने के साथ भारी हवाओं को देखते हुए ऐहितियात के तौर पर कई ट्रेनों को चेन से पटरियों पर बांध दिया है, ताकि, साइक्लोन में पटरियों को खिसकने से रोका जा सके। शालीमार रेलवे स्टेशन से इसका एक वीडियो सामने आया है, जहां ट्रैक पर ट्रेन के पहिओं को चेन से बांधा गया है।

End Of Feed