यात्रीगण कृपया ध्यान दें, घंटो तक बंद रहेगी रिजर्वेशन सेवा; शुक्रवार रात से पहले बुक कर लें टिकट

दिल्ली पीआरएस सर्विस शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक बंद रहने वाली है। इस दौरान रिजर्वेशन नहीं हो पाएगा और यात्रियों को दिक्कत आने वाली है।

फाइल फोटो।

Delhi PRS Service: अगर आप घर जाने की सोच रहे हैं और आपने अब तक रिजर्वेशन नहीं कराया है, तो जल्दी से टिकट बुक करा लें, क्योंकि दिल्ली और आस-पास के राज्यों के लिए चलने वाली ट्रेनों में कुछ समय के लिए रिजर्वेशन नहीं हो पाएगा। घर जाने में दिक्कत न हो, इसलिए आप शुक्रवार रात से पहले टिकट बुक करा लें।

दिल्ली पीआरएस सर्विस रहेगी बंद

दरअसल, शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक दिल्ली पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) की सुविधाएं बंद रहने वाली है, जिस वजह से इस अवधि के दौरान यात्रियों को असुविधा होने वाली है। हालांकि, रेलवे ने दावा किया है कि यात्रियों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी, क्योंकि जिस समय सर्विस बंद होगी, उस वक्त टिकट बुकिंग बहुत कम होती है।

इन शहरों में है पीआरएस सर्विस

बता दें कि देशभर में पांच पीआरएस ऑपरेट होते हैं। ये दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और गुवाहाटी में स्थित हैं और शुक्रवार रात 11 बजकर 45 मिनट से शनिवार सुबह चार बजकर 15 मिनट तक दिल्ली पीआरएस सिस्टम बंद रहेगा। इस दौरान करीब साढ़े चार घंटे तक के लिए ये सर्विस बंद रहेगी।

End Of Feed