Holi 2025 Special Train: होली पर चलेंगी 700 स्पेशल ट्रेनें, जानें आपके राज्य के लिए कितनी Special Trains
Holi Festival 2025 Special Train List:रंगों का त्योहार होली को अब लगभग तीन हफ्ते बचे हैं। होली पर हर कोई अपने घर जाकर, अपनों के साथ रंगों का त्योहार मनाना चाहता है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने फैसला किया है कि इस साल होली के अवसर पर 700 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

होली के लिए चलाई जाएंगी 700 स्पेशल ट्रेनें
Holi Festival 2025 Special Train Listआगामी 14 मार्च 2025 को रंगों का त्योहार होली मनाया जाएगा। होली एक ऐसा त्योहार है, जिस पर ज्यादातर लोग अपने घर जाना चाहते हैं। ज्यादातर लोग अपने लोगों के बीच रंगों के इस त्योहार को मनाना चाहते हैं। ऐसे में बसों, ट्रेनों और हवाई जहाज में भी जगह नहीं मिल पाती है। यही कारण है कि भारतीय रेलवे ने होली के त्योहार को देखते हुए 700 स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनी है। चलिए जानते हैं इस बारे में सब कुछ -
वेटिंग लिस्ट बढ़ने पर लिया गया फैसला
जैसा कि हमने ऊपर ही बताया कि होली पर ज्यादातर लोगों की कोशिश होती है कि वो अपने गांव, घर जाएं और अपनों के बीच इस त्योहार को मनाएं। होली के त्योहार को देखते हुए लोगों ने महीनों पहले से तैयारी शुरू कर दी थी। होली को देखते हुए 24 फरवरी से ही ट्रेनों में लगातार वेटिंग लिस्ट बढ़ती जा रही है। बढ़ती वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने 700 स्पेशल ट्रेनें चलाने का यह फैसला किया है।
ये भी पढ़ें - Delhi CM Rekha Gupta का फोन नंबर, सीधे मुख्यमंत्री के दफ्तर में कर सकते हैं संपर्क
किन राज्यों में चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
जिस 700 स्पेशल ट्रेनों की बात की जा रही है वह उत्तर प्रदेश, दिल्ली,मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच चलाई जाएंगी। इसके अलावा नियमित ट्रेनों में भी स्लीपर और एसी-3 श्रेणी के कोचों की संख्या बढ़ाई जा रही हैं।
महाराष्ट्र में चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट यहां है
CSMT-Nagpur-CSMT Bi-weekly special (8 trips) - ट्रेन नंबर 02139 सप्ताह में दो बार, यह ट्रेन 9 मार्च, 11 मार्च और 16 मार्च, 18 मार्च (रविवार और मंगलवार) को CMST से रात 12.20 बजे चलेगी और उसी दिन नागपुर दोपहर 3.10 बजे पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 02140 सप्ताह में दो बार, यह ट्रेन 9 मार्च, 11 मार्च और 16 मार्च, 18 मार्च (रविवार और मंगलवार) को रात 8 बजे नागपुर से चलकर अगले दिन दोपहर 1.30 बजे CSMT पहुंचेगी।
- इन ट्रेनों में एक फर्स्ट एसी, एक फर्स्ट एसी कम एसी-2 टीयर, 2 एसी-2 टीयर, 10 एसी-3 टीयर, 4 स्लीपर क्लास, 4 जनरल सेकंड क्लास और 2 जनरल सेकेंड क्लास कम गार्ड्स ब्रेक वैन शामिल होंगे। यह स्पेशल ट्रेनें दादर, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नाशिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धमनगांव और वर्धा में भी रुकेंगी।
CSMT-Madgaon-CSMT Weekly special - ट्रेन नंबर 01151 साप्ताहिक ट्रेन होगी जो 6 मार्च और 13 मार्च (गुरुवार) को CSMT से रात 12.20 बजे चलकर उसी दिन दोपहर 1.30 बजे मडगांव पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 01152 भी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन होगी जो 6 मार्च और 13 मार्च (गुरुवार) को दोपहर 2.15 बजे मडगांव से चलकर अगले दिन सुबह 3.45 बजे CSMT पहुंचेगी।
- इन स्पेशल ट्रेनों में एक फर्स्ट एसी, एक फर्स्ट एसी कम एसी-2 टीयर, 2 एसी-2 टीयर, 10 एसी-3 टीयर, 4 स्लीपर क्लास, 4 जनरल सेकंड क्लास और 2 जनरल सेकेंड क्लास कम गार्ड्स ब्रेक वैन शामिल होंगे। यह स्पेशल ट्रेनें दादर, ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, मंगांव, खेड़, चिपलुन, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावड़े, राजपुर रोड, वैभववाड़ी रोड़, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सांवतवाड़ी रोड और थिविम में भी रुकेंगी।
LTT- Madgaon-LTT Weekly special - ट्रेन नंबर 01129 साप्ताहिक ट्रेन होगी जो 13 मार्च और 20 मार्च (गुरुवार) को रात 10.15 बजे LTT से चलकर अगले दिन सुबह 10.30 बजे मडगांव पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 01130 साप्ताहिक ट्रेन होगी जो 14 मार्च और 21 मार्च (शुक्रवार) को दोपहर 2.30 बजे मडगांव से चलकर अगले दिन सुबह 4.05 बजे LTT पहुंचेगी।
- इन स्पेशल ट्रेनों में एक फर्स्ट एसी, 2 एसी-2 टीयर, 6 एसी-3 टीयर, 8 स्लीपर क्लास, 1 पेंट्री कार और 2 जनरल डिब्बे शामिल होंगे। यह स्पेशल ट्रेनें ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, मंगांव, वीर, खेड़, चिपलुन, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावड़े, राजपुर रोड, वैभववाड़ी रोड़, नंदगांव रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल और सांवतवाड़ी रोड में भी रुकेंगी।
LTT – Hazur Sahib Nanded – LTT Weekly special - ट्रेन नंबर 01105 साप्ताहिक ट्रेन है जो 13 मार्च और 19 मार्च (बुधवार) को रात 12.55 बजे LTT से चलकर उसी दिन रात 9 बजे नांदेड़ पहुंचेगी।
- साप्ताहिक 01106 ट्रेन नंबर 12 मार्च और 19 मार्च (बुधवार) को रात 10.30 बजे नांदेड़ से चलकर अगले दिन दोपहर 4.05 बजे LTT पहुंचेगी।
- इन स्पेशल ट्रेनों में एक फर्स्ट एसी, 1 एसी-2 टीयर, 5 एसी-3 टीयर, 8 स्लीपर क्लास, 4 सेकंड सीटिंग, 1 पेंट्री कार, 1 जेनरेटर वैन और 1 सेकंड क्लास कम गार्ड ब्रेक वैन शामिल होंगे। यह स्पेशल ट्रेनें ठाणे, कल्याम, लोनावला, पुणे, दौंड, कुर्दुवाड़ी, बारसी टाउन, उस्मानाबाद, लातूर, लातूर रोड, पार्ली, गंगाखेर, परभनी और पुर्णा में रुकेंगी।
Pune - Nagpur- Pune Weekly special - ट्रेन नंबर 01469 साप्ताहिक ट्रेन 11 मार्च और 18 मार्च (मंगलवार) को दोपहर 3.50 बजे पुणे से चलकर अगले दिन सुबह 6.30 बजे नागपुर पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 01470 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन12 और 19 मार्च (बुधवार) को सुबह 8 बजे नागपुर से चलकर उसी दिन रात 11.30 बजे पुणे पहुंचेगी।
- इन स्पेशल ट्रेनों में 3 एसी-2 टीयर, 15 एसी-3 टीयर,1 जनरल सेकंड क्लास कम गार्ड ब्रेक वैन और एक जेनरेटर वैन शामिल होंगे। यह ट्रेनें उरुली, दौंड, कोपरगांव, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, मल्कापुर, सेगांव, अकोला, बड़नेरा, धमनगांव और वर्धा में रुकेंगी।
Pune - Nagpur- Pune Weekly special - ट्रेन नंबर 01467 स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक है और दो दिन यानी 12 मार्च और 19 मार्च (बुधवार) को दोपहर 3.50 बजे पुणे से चलकर गले दिन सुबह 6.30 बजे नागपुर पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 01468स्पेशल ट्रेन दो दिन 13 मार्च और 20 मार्च (गुरुवाह) को सुबह 8 बजे नागपुर से चलकर उसी दिन रात 11.30 बजे पुणे पहुंचेगी।
- इन स्पेशल ट्रेनों में 1 फर्स्ट एसी, 1 एसी-2 टीयर, 2 एसी-3 टीयर, 4 स्लीपर क्लास, 6 जनरल सेकंड क्लास, 2 जनरल सेकंड क्लास कम गार्ड ब्रेक वैन शामिल होंगे। यह ट्रेनें उरुली, दौंड, कोपरगांव, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, मल्कापुर, सेगांव, अकोला, बड़नेरा, धमनगांव और वर्धा में रुकेंगी।
महाकुम्भ संपन्न और होली की तैयारी
महाकुम्भ का अंतिम अमृत स्नान कल यानी बुधवार 26 फरवरी को शिवरात्रि के अवसर पर होगा। इसके बाद प्रयागराज रूट पर यात्रियों की संख्या कम होने लगेगी। अब होली के अवसर पर घर जाने वाले लोगों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
ये भी पढ़ें - नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से मूसलाधार बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू होगा; फिर से ठिठुरने को रहें तैयार
बिहार रूट पर स्पेशल ट्रेनें शुरू
की जोनल रेलवे ने तो रविवार 23 फरवरी से ही होली के लिए स्पेशल ट्रेनें चलानी शुरू भी कर दी हैं। ऐसी तीन दर्जन स्पेशल ट्रेनें अभी चलाई जा रही हैं। जिन रूट पर स्पेशल ट्रेनें चलनी शुरू हो चुकी हैं उनमें प्रमुख तौर पर बिहार का नाम लिया जा सकता है। जी हां, देश की राजधानी दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना, दरभंगा, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, भुवनेश्वर, कोलकाता, गुवाहाटी, झांसी, भोपाल, मुंबई, चेन्नई और देहरादून आदि शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
ये भी पढ़ें - कंगाल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ नाम बदलने की तैयारी में; जानें क्या बोले
पिछले साल चली थीं 621 स्पेशल ट्रेन
पिछले साल रंगा का त्योहार होली 25 मार्च को मनाया गया था। उस समय भारतीय रेलवे ने होली पर लोगों को घर पहुंचाने और वहां से वापस लाने के लिए कुल 621 विशेष ट्रेनें चलाई थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

Maharashtra: बीड शहर के मस्जिद में धमाके से मचा हड़कंप; सामने आया विस्फोट के बाद का Video

Prayagraj: बीटेक के एक छात्र ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से लगाई छलांग, कमरे में नहीं मिला सुसाइड नोट

आज का मौसम, 30 March 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं ने गिराया तापमान; यहां देखें वेदर अपडेट्स

Chhattisgarh News: पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों को ले जा रही गाड़ी नदी में गिरी, 2 की मौत, 7 घायल

कौन था गैंगस्टर अनुज कनौजिया? मुख्तार अंसारी से था गहरा नाता, अलग-अलग थानों में 23 मामले दर्ज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited