Train Cancel List: लखनऊ, अयोध्या समेत इन शहरों से जाने वाली ट्रेनें अगले कई दिनों तक रद्द, यहां देखें गाड़ियों की लिस्ट

Train Cancel List: भारतीय रेलवे द्वारा कई जोन की ट्रेनों को रद्द किया गया है तो कुछ ट्रेनों के समय और रूट में बदलाव किए गए हैं। इससे संबंधित पूरी जानकारी रेलवे द्वारा यात्रियों के लिए सोशल मीडिया पर शेयर की गई है।

Indian Railways Trains of Many Zones Canceled Check List Here

भारतीय रेलवे ने कई शहरों से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को किया रद्द

Train Cancel List: रेलवे में कई जोल की ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। इससे संबंधित जानकारी भारतीय रेलवे द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए है। पिछले कुछ दिनों से भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेन रद्द होने की जानकारी भी एक्स पर शेयर की जा रही है। यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसे ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्ट होने से संबंधित सूचना और ट्रेन के रीशेड्यूल होने तक की सूचना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की गई है। बता दें भारतीय रेलवे द्वारा 13 दिसंबर 2023 की कई ट्रेन रद्द की गई है। इसमें उत्तर रेलवे की ट्रेन, दक्षिण रेलवे की ट्रेन और उत्तर पश्चिम रेलवे की ट्रेन शामिल है। ट्रेन से संबंधित अधिक जानकारी आपके लिए लेख में नीचे दी गई है।

उत्तर रेलवे की ट्रेन रद्द

उत्तर रेलवे की कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और कुछ के रूट बदले गए हैं। इसकी जानकारी उत्तर रेलवे ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी। जानकारी के अनुसार, लखनऊ मंडर में बाराबंकी-अयोध्या कैंट- शाहगंज-जफराबाद सेक्शन के ट्रैक को डबल करने का काम चल रहा है, जिसे देखते हुए ट्रेनों को रद्द करने के फैसला लिया गया है। इसे देखते हुए आने वाले महीने में इस रूट पर रेल यातायात प्रभावित हो सकता है।

दक्षिण रेलवे की ट्रेन रद्द

दक्षिण रेलवे में भी कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। ये फैसला हसन स्टेशन के काम को देखते हुए लिया गया है। इस दौरान 14 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच ट्रेनों को रद्द किया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे की ट्रेन रद्द

उत्तर पश्चिम रेलवे की भी कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है। इसमें जोधपुर-साबरमति एक्सप्रेस (14821) और साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस (14822) क्रमशः 14 और 15 को रद्द रहेंगी। इसके अलावा श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस (14701) के समय में बदलाव किए गए हैं। ये ट्रेन आज की है। इसकी अधिक जानकारी इस प्रकार है -
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited