अपने ही देश में यहां बनेगी 280 KMPH की रफ्तार वाली बुलेट ट्रेन, जानें कब होगी तैयार

देश को अपनी पहली बुलेट ट्रेन का इंतजार है, जिसका अहमदाबाद से मुंबई के बीच काम तेजी से चल रहा है। अब खबर है कि 280 किमी प्रति घंटा की रफ्तार वाली बुलेट ट्रेन भी भारत में ही बनेगी। इसके लिए सॉफ्टवेयर हैदराबाद में बनेगा और फाइनल असेंबली बेंगलुरू में होगी।

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट

देश का बुलेट ट्रेन (Bullet Train) का सपना जल्द ही सच होने वाला है। अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलने वाली पहली बुलेट ट्रेन का काम तेजी से चल रहा है। स्टेशन आकार लेने लगे हैं। कई नदियों पर पुल बनकर तैयार हैं और टनल का काम भी हो रहा है। इस बीच एक और बड़ी खबर ये है कि देश की 280 की अधिकतम स्पीड से चलने वाली बुलेट ट्रेन देश में ही बनेगी।

इस ट्रेन की मैक्सीमम स्पीड 280 किमी प्रति घंटा होगी। हालांकि, इसकी ऑपरेटिंग स्पीड 250 किमी प्रति घंटा ही होगी। इंटीग्रल कोच फैक्टरी (ICF) ने 2 चेयर कार वाली हाई स्पीड ट्रेन बनाने के लिए 5 सितंबर को टेंड आमंत्रित किए थे। बिड जमा करने की अंतिम तारीख गुरुवार 19 सितंबर थी।

यहां बनेंगी बुलेट ट्रेन

हालांकि, ICF ने अभी टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं की है। हालांकि, मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, बुलेट ट्रेन को बीईएमएल (BEML) के बेंगलुरू प्लांट में ही बनाया जाएगा। इंटीग्रल कोच फैक्टरी, चेन्नई के जनरल मैनेजर यू सुब्बा राव का कहना है कि सिर्फ बीईएमएल ने ही बुलेट ट्रेन बनाने के लिए बिड जमा की है। उन्होंने कहा कि इसके लिए टेंडर अगले एक सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे।

End Of Feed