Guwahati-Ahmedabad Flight: अब रोजाना सीधे गुवाहाटी से अहमदाबाद के लिए मिलेगी फ्लाइट, जानें क्या है टाइम शेड्यूल

Guwahati-Ahmedabad Flight: गुजरात के अहमदाबाद शहर से असम की राजधानी गुवाहाटी के बीच दैनिक सीधी फ्लाइट शुरू कर दिया है। निजी विमानन कंपनी इंडिगो सप्ताह के प्रत्येक दिन अलग-अलग समय पर सेवाएं देगी। आइये जानते हैं उड़ान की टाइमिंग क्या निर्धारित की गई है?

Guwahati-Ahmedabad Flight: लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय (एलजीबीआई) हवाई अड्डे ने इस सप्ताह से गुवाहाटी और अहमदाबाद के बीच एक नई दैनिक सीधी उड़ान सेवा शुरू होने की घोषणा की है। अदाणी समूह द्वारा नियंत्रित सुविधा ने बयान में कहा, निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने मंगलवार से गुवाहाटी-अहमदाबाद उड़ान सेवा का संचालन शुरू किया जिससे संपर्क बढ़ेगा और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा। अब पश्चिम से नॉर्थ ईस्ट के मध्य कनेक्टिविटी आसान होगी। आइये जानते हैं किस समय यात्री फ्लाइट सेवा ले सकते हैं?

बुधवार शाम जारी बयान के अनुसार यह गुवाहाटी से सबसे लंबा उड़ान मार्ग है। इन दो विशिष्ट गंतव्यों को जोड़ने से व्यापारिक तथा निजी दोनों यात्राओं को बढ़ावा मिलेगा। इससे दोनों राज्यों के लोगों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और रोजगार के अवसरों तक पहुंच आसान हो जाएगी। खासकर, असम के अन्य जिलों के लिए भी यह फ्लाइट सेवा कारगर साबित होगी।

गुवाहाटी-अहमदाबाद फ्लाइट टाइम शेड्यूल (Guwahati-Ahmedabad Flight Timeing)

इंडिगो की उड़ान प्रतिदिन शाम चार बजकर 55 मिनट पर गुवाहाटी से रवाना होगी और रात आठ बजकर 35 मिनट बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। वहीं गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से विमान प्रतिदिन सुबह साढ़े आठ बजे रवाना होगा और पूर्वोत्तर राज्य में पूर्वाह्न सवा 11 बजे पहुंचेगा। एलजीबीआई हवाई अड्डे का प्रबंधन अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड द्वारा किया जाता है।

End Of Feed