Rajasthan News: राजस्थान में शुरू हुई इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना, जानिए किन्हें और कैसे मिलेगी ये सुविधा

Rajasthan News: राजस्थान सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना के तहत फ्री स्मार्ट फोन दे रही है। 40 लाख महिलाओं को मिल चुका है इसका लाभ।

indira gandhi free mobile scheme in rajasthan, know who will get this facility and how

राजस्थान में फ्री मोबाइल फोन योजना 2023

Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने महिलाओं के लिए एक फ्री मोबाइल योजना की शुरुआत की थी। महिलाओं को फ्री मोबाइल देने वाली इस योजना की शुरुआत 10 अगस्त 2023 से की गई थी। राजस्थान की महिलाओं, लड़कियों को सशक्त एवं डिजिटल रूप से साक्षर बनाने के लिए इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना की शुरुआत की गई थी। जानकारी के अनुसार, इस योजना के तहत राज्य की बेटियों और महिलाओं को फ्री में स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। हाल में ही इसकी तीसरी लिस्ट जारी की गई है।

जिन महिलाओं का नाम पहली और दूसरी लिस्ट में नहीं आया है वह जारी हुई तीसरी लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। इस योजना के तहत अभी तक राज्य की 40 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिल चुका है और महिलाओं को लाभ देने के लिए सरकार तैयार कर रही है, जिसके अनुसार लिस्ट जारी की जा रही है।

इतनी महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ

जानकारी के अनुसार, राजस्थान इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना 2023 का लाभ राज्य की 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं को मिलेगा। इसमें से 40 लाख महिलाओं को फ्री मोबाइल फोन का लाभ प्राप्त हो चुका है। इस योजना का संचालन चरण दर चरण द्वारा तहसील और व पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर किया जा रहा है।

फोन के साथ मिलेंगे ये फायदे

राजस्थान मुख्यमंत्री फ्री मोबाइल योजना 2023 का लाभ प्रदेश की चिरंजीवी महिलाओं को दिया जाएगा। इन महिलाओं को केवल फ्री मोबाइल फोन ही नहीं इसके साथ कई अतिरिक्त लाभ जैसे 3 साल तक हर महीने 5 जीबी डाटा, लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा के साथ फ्री सिम दी जाएगी। दिए जाने वाले फ्री फोन में सभी योजनाओं की जानकारी के लिए एक एड डाउनलोड करके दी जाएगी, ताकि इन महिलाओं को राज्य में चल रही सभी योजना की जानकारी मिल सकें।

फ्री मोबाइल फोन योजना की पात्रता

- सरकारी विद्यालयों में 9वीं से 12वीं पढ़ रही छात्राएं।

- सरकारी विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राएं।

- विधवा या परिवार की एकल नारी पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाएं।

- चिरंजीवी परिवार की महिला।

- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत 50 वर्ष पूरी करने वाली महिला मुखिया।

- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत 100 वर्ष पूर्ण करने वाली महिला मुखिया।

- योजना का लाभ केवल राजस्थान के मूल निवासी को ही दिया जाएगा।

कहां से प्राप्त करें फ्री फोन

योजना की जारी लिस्ट में जिन महिलाओं का नाम शामिल है वो आवश्यक दस्तावेज जैसे जन आधार कार्ड, पैन कार्ड, लाभार्थी कार्ड आदि लेकर नजदीकी स्मार्ट फोन वितरण शिविर में जाकर अपना मोबाइल फोन प्राप्त कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited