ताकि न हो दिल्ली जैसा हादसा, इंदौर प्रशासन ने कोचिंग सेंटरों की जांच के दिए आदेश

दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे के बाद अब इंदौर प्रशासन ने भी कोचिंग सेंटरों पर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। प्रशासन इसे लेकर एक्टिव हो गया है और कोचिंग सेंटर की जांच के लिए टीमें गठित की जा रही है-

प्रतीकात्मक तस्वीर

Indore: दिल्ली कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से पिछले सप्ताह तीन छात्रों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद इंदौर प्रशासन ने भी कोचिंग सेंटरों पर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। इस मुद्दे को लेकर पूरा जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है। इंदौर के डीएम ने शहर में चल रहे मानक विरुद्ध कोचिंग सेंटरों की जांच के लिए कई टीमें बनाई है। इंदौर कमिश्नर राकेश गुप्ता ने आईएएनएस को बताया कि नियम विरुद्ध चल रहे कोचिंग सेंटरों पर जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

कोचिंग सेंटर के जांच करेंगी टीम

उन्होंने कहा, “दिल्ली की घटना में तीन छात्रों की मौत हुई। इस घटना के बाद मध्य प्रदेश शासन ने यहां इस तरह की गतिविधियों को गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को नियम विरुद्ध चल रहे कोचिंग संस्थानों के विरुद्ध कार्रवाई करने के आदेश दिए। ऐसे संस्थानों की जांच के लिए जिला दंडाधिकारी कमेटी का निर्माण कर रहे हैं।

End Of Feed