Indore News: रणजीत हनुमान प्रभात फेरी में चाकूबाजी, सनसनीखेज वारदात में एक युवक की मौत

मध्य प्रदेश की राजधानी इंदौर में रणजीत हनुमान मंदिर की 137 वर्ष पुरानी प्रभात फेरी के दौरान चाकूबाजी से हड़कंप मच गया। इस वारदात में एक युवक की मौत हो गई है।

प्रभात फेरी में युवक की हत्या

इंदौर: रणजीत हनुमान मंदिर की 137 वर्ष पुरानी परंपरा प्रभात फेरी इस बार खूनी हो गई। गुरुवार की सुबह फेरी के दौरान कुछ बदमाशों ने चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देकर दहशत फैला दी। कार्यक्रम की भीड़ में कुछ बदमाशों ने एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाई हॉस्पिटल भिजवाया दिया है।

137 वर्ष पुरानी फेरी में हत्या

सूत्रों के मुताबिक, पिछले 137 वर्ष अनवरत रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी निकाली जा रही है। इस बार गोमा निवासी शुभम रघुवंशी (25) और उसका साथी कृष्णा प्रजापत (29) अपने दोस्तों के साथ इस यात्रा में शामिल होने सुबह घर से निकले थे। वहीं, यात्रा में ज्यादा भीड़ होने की वजह से दोनों रणजीत हनुमान के रथ के दर्शन कर रहे थे। मगर, अधिक धक्का मुक्की होने की वजह से कुछ बदमाशों से उनकी कहासुनी होने लगी। इससे पहले शुभम कुछ समझ पाता कि बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला बोल दिया। इसी के चलते शुभम का साथी कृष्णा भी अपराधियों से मोर्चा लेने लगा। बदमाश चाकू मारने के तुरंत बाद मौके का फायदा उठाकर भाग निकले। घायल शुभम को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, उसका साथी कृष्णा गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है।

3 लाख भक्त थे उपस्थित

वारदात के बाद से ही अन्नपूर्णा पुलिस क्षेत्र में बदमाशों की तलाश में जुटी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इंदौर में हनुमान अष्टमी के मौके पर रणजीत हनुमान की भव्य प्रभात फेरी सुबह 5 बजे शुरू हुई। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बाबा रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी में भजन गायक सम्मिलित हुए हैं। भजन गायकों के अतिरिक्त महाकाल की मंडली भी यात्रा में सम्मिलित रही। यात्रा महू नाके के आगे निकल कर अन्नपूर्णा मंदिर तक पहुंच चुकी है। पुलिस की मानें तो परम्परागत निकलने वाली इस यात्रा में तकरीबन 3 लाख भक्त उपस्थित थे।

End Of Feed