इंदौर में बिजली कटौती से हैं परेशान तो डायल करें ये Toll Free Number, मिलेगा समाधान
Indore Electricity Complaint Number: देश भर में लोग गर्मी और हीटवेव से परेशान हैं। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली कटौती की समस्या भी बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप इंदौर में रहते हैं और पावर कट की समस्या फेस करनी पड़ रही है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, बस इन टोल फ्री नंबर को सेव कर लें और जरूरत पड़ने पर तुरंत कॉल कर बिजली की समस्या से समाधान पाएं।
इंदौर में पावर कट
Indore Electricity Toll Free Number: गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली कटौती की समस्या से लोग जूझने लगते हैं। चिलचिलाती धूप, उमस भरी हवा और पसीने से परेशान लोगों को पंखा, कूलर और एसी से ही राहत मिल पाती है। ऐसे में लोग घर के अंदर एसी और कूलर की हवा में ही रहना पसंद करते हैं। ऑफिस हो या घर बस एसी और पंखा ही इस आग उगलती गर्मी में सुकून देते हैं। लेकिन, बढ़ती गर्मी के साथ ही बिजली कटने की समस्या भी बढ़ जाती है। इंदौर में भी बिजली कटौती की समस्या हैं। तो क्या आप भी इंदौर में हैं और पावर कट (Power Cut) की समस्या से परेशान है ? अगर हां, तो बिजली कट जाने से परेशान होने की जगह, इन टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें और बिजली कटौती की समस्या का समाधान पाएं।
इंदौर में मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (mpcz) पावर सप्लाई करती है। ऐसे में अगर आप इंदौर में रहते हैं और पावर कट की की समस्या फेस कर रहे हैं, तो आप इन जरूरी हेल्पलाइन लाइन नंबर पर संपर्क कर समाधान पा सकते हैं। इसके लिए आपको Toll Free Helpline 0731, 2910467 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इतना ही नहीं टोल फ्री नंबर 1912 पर पर कॉल कर सकते हैं।
इंदौर बिजली टोल फ्री नंबर | 1912 |
हेल्पलाइन नंबर | 0731-6700000, 0731-2426243, 0731-2421414-0731 2910906, 2910467 |
वेबसाइट | portal.mpcz.in](https://portal.mpcz.in/web |
कंपनी | मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड |
शिकायतें दर्ज करने के लिए | 0731, 2910467 |
पता | इंदौर, अन्नपूर्णा पावर हाउस, वैष्णवी पेट्रॉल पंप, अन्नपूर्णा मुख्य सड़क, इंदौर |
टोल फ्री नंबर-1912
हेल्पलाइन नंबर-0731, 2910467
वेवसाइट-://portal.mpcz.in/web
अगर अब बिजली कटौती की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं तो आप //portal.mpcz.in/web पर जाकर अपनी शिकायत रजिस्टर करा सकते हैं। इस साइट पर आपको बिजली शिकायत, पेयमेंट भुगतान, नया बिजली कनेक्शन जैसी सभी परेशानियों का समाधान आसानी से मिल जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited