Swachh Survekshan 2023: 7 वीं बार इंदौर के सिर सजा स्वच्छ शहर का ताज, सूरत ने भी बनाया रिकॉर्ड, जानिए किस नंबर पर है आपका शहर

Swachh Survekshan 2023: इंदौर को लगातार सातवीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड मिला। इस बार ये अवॉर्ड इंदौर और सूरत को संयुक्त रूप से दिया गया।

Indore cleanest city award

7 वीं बार इंदौर के सिर सजा स्वच्छता का ताज

इंदौर: इंदौर शहर को लगातार सातवीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड मिला है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली में ये स्वच्छता सर्वेक्षण अवॉर्ड-2023 सीएम डॉ. मोहन यादव को दिया। इस बार ये अवॉर्ड इंदौर और सूरत को संयुक्त रूप से दिया गया। इस बार मध्य प्रदेश को कुल 6 नेशनल अवॉर्ड मिलेंगे।

इंदौर-सूरत संयुक्त रूप से नंबर वन स्वच्छ शहर

इंदौर ने एक बार फिर स्वच्छता का सातवां आसमान छू लिया है। इंदौर और सूरत को संयुक्त रूप से नंबर वन स्वच्छ शहर का खिताब मिला है। स्वच्छता में लगातार सातवीं बार नम्बर वन आकर इंदौर ने कीर्तिमान हासिल किया है। दिल्ली में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्य मित्र भार्गव सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वच्छता का अवॉर्ड लिया है। इस खास मौके पर इंदौर में लाइव प्रसारण किया गया, जिसे लोगों ने देखा।

वेस्ट टू वेल्थ पर सर्वेक्षण

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इस शहर को इस बार नम्बर-1 का खिताब गुजरात के प्रमुख वाणिज्यिक नगर सूरत के साथ साझा करना पड़ा है। 'वेस्ट टू वेल्थ' की थीम पर केंद्रित वर्ष 2023 के स्वच्छता सर्वेक्षण में अलग-अलग श्रेणियों में देश के 4,400 से ज्यादा शहरों के बीच कड़ी टक्कर थी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में दिल्ली में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में इंदौर को सूरत के साथ देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया।

इंदौर में कचरा संग्रह

स्वच्छ भारत अभियान के लिए इंदौर नगर निगम (आईएमसी) के सलाहकार अमित दुबे ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण के कुल 9,500 अंकों के मुकाबले में सबसे ज्यादा 4,830 अंक सेवा स्तरीय प्रगति के तहत अलग-अलग तरह के कचरे के सुव्यवस्थित संग्रहण, प्रसंस्करण और निपटान के लिए तय थे और इंदौर ने इनमें से 4,709.40 अंक हासिल किए। उन्होंने कहा,‘‘इंदौर में कचरा संग्रह, प्रसंस्करण और निपटान की टिकाऊ प्रणाली विकसित की गई है। राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर की सिलसिलेवार कामयाबी की बुनियाद इसी प्रणाली पर टिकी है।

कचरे का प्रसंस्करण व निपटान

दुबे ने बताया कि एकल उपयोग वाले प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लागू करने वाले इंदौर में गुजरे सालों में कचरे का उत्पादन कम हुआ है। उन्होंने कहा कि शहर में कचरा घटाने में झोला बैंकों, ‘थ्री आर’’ (रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकिल) केंद्रों, कबाड़ में मिली चीजों को दोबारा इस्तेमाल के लायक बनाकर विकसित किए गए उद्यानों, बर्तन बैंकों और गीले कचरे से घरों में ही खाद बनाने के संयंत्रों (होम कम्पोस्टिंग) की बड़ी भूमिका है। आईएमसी के अधिकारियों ने बताया कि शहर के 4.65 लाख घरों और 70,543 वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के अपशिष्ट की प्राथमिक स्रोत पर ही सुव्यवस्थित छंटाई की जाती है और अलग-अलग संयंत्रों में इस कचरे का प्रसंस्करण व निपटान किया जाता है।

उन्होंने बताया कि शहर में औसत आधार पर हर दिन 692 टन गीला कचरा, 683 टन सूखा कचरा और 179 टन प्लास्टिक अपशिष्ट अलग-अलग श्रेणियों में इकट्ठा किया जाता है। इसके लिए शहर भर में करीब 850 गाड़ियां चलती हैं जिनमें डायपर और सैनिटरी नैपकिन जैसे जैव अपशिष्ट के लिए विशेष कम्पार्टमेंट बनाए गए हैं।

सीएनजी से 110 सिटी बसें

अधिकारियों ने बताया कि शहर के देवगुराड़िया ट्रेंचिंग ग्राउंड पर 15 एकड़ पर सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर एक कम्पनी द्वारा चलाया जा रहा ‘‘गोबर-धन’’ संयंत्र हर दिन 550 टन गीले कचरे (फल-सब्जियों और कच्चे मांस का अपशिष्ट, बचा या बासी भोजन, पेड़-पौधों की हरी पत्तियों, ताजा फूलों का कचरा आदि) से हर दिन 17,000 से 18,000 किलोग्राम बायो-सीएनजी और 100 टन जैविक खाद बना सकता है।

उन्होंने बताया कि इस संयंत्र में बनी बायो-सीएनजी से 110 सिटी बसें चलाई जा रही हैं जो निजी कम्पनी द्वारा शहरी निकाय को सामान्य सीएनजी की प्रचलित बाजार दर से पांच रुपये प्रति किलोग्राम कम दाम पर बेची जाती है।

एक लाख से कम आबादी वाले शहरों को भी अवार्ड

छत्तीसगढ़ के पाटन और महाराष्ट्र के लोनावाला को श्रेणी में दूसरी और तीसरी रैंक मिली है। वहीं, साल 2023 के स्वच्छ सर्वेक्षण परिणामों के अनुसार, महाराष्ट्र के सासवड को एक लाख से कम आबादी वाले सभी शहरों में सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार मिला है।

लिस्ट में देखें कौन है किस स्थान पर

रैंकिंग202320222021
1इंदौर-सूरतइंदौरइंदौर
2,,सूरतसूरत
3नवी मुंबईनवी मुंबईविजयवाड़ा
4विशाखापट्टनमविशाखापट्टनमनवी मुंबई
5भोपाल विजयवाड़ानई दिल्ली नगरपालिका समिति
6विजयवाड़ाभोपालअंबिकापुर
7नई दिल्ली नगरपालिका समितितिरुपतीतिरुपती
8तिरुपतीमैसूरपुणे
9ग्रेटर हैदराबादनई दिल्ली नगरपालिका समितिनोएडा
पुणेअंबिकापुरउज्जैन
छावनी परिषद में महू को सबसे स्वच्छ छावनी क्षेत्र वार्ड और वाराणसी को गंगा टाउन में सर्वश्रेष्ठ का पुरस्कार मिला।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited