Indore News: सिविल सेवा की तैयारी कर रहे छात्र की मौत, हार्ट अटैक बना वजह
Indore News: इंदौर के एक कोचिंग सेंटर से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे एक 20 वर्ष के छात्र की अचानक बेहोश होने के बाद मौत हो गई। मौत का कारण हार्ट अटैक को बताया जा रहा है।
सिविल सेवा परीक्षा की तैयार कर रहे छात्र की हार्ट अटैक से मौत
Indore News: हार्ट अटैक के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। युवाओं में कम उम्र में हृदय संबंधी परेशानियां बढ़ती जा रही है। इसी प्रकार की एक घटना मध्यप्रदेश के इंदौर जिले की है। यहां सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। इस छात्र की उम्र मात्र 20 वर्ष की थी। छात्र के अचानक बेहोश होने की इस घटना के बाद पूरे कोचिंग सेंटर में हड़कंप मच गया। बता दें कि ये पूरी घटना कोचिंग सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। सीसीटीवी की ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है।
सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हुई वीडियो में छात्र के बेहोश होकर टेबल पर गिरते हुए देखा गया है। इसके तुरंत बाद छात्र के साथ पढ़ रहे सहपाठी को हक्का-बक्का होते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में छात्र महज 30 सेकंड के भीतर बेहोश हुआ, जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई।
हार्ट अटैक से हुई छात्र की मौत
मृत छात्र की पहचान राजा लोधी के रूप में हुई है और वह मध्य प्रदेश के सागर जिले का रहने वाला था। इस घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अभिनय विश्वकर्मा ने बात करते हुए बताया कि इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र के एक निजी कोचिंग संस्थान से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे राजा लोधी की कक्षा में पढ़ाई के दौरान बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ी और एक नजदीकी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हार्ट अटैक के चलते छात्र की मौत की जानकारी थाने में दर्ज की गई है और इस घटना की जांच की जा रही है।
छात्र का इलाज करने वाले हृदय रोग विशेषज्ञ महेंद्र चौरसिया ने बताया कि "लोधी को बुधवार दोपहर हमारे अस्पताल में बेहोशी की हालत में लाया गया था। उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। हमने 40 से 45 मिनट तक कोशिश की, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।" उन्होंने बताया कि ईसीजी रिपोर्ट देखकर लगता है कि 20 वर्षीय छात्र "ब्रुगाडा सिंड्रोम" नाम के आनुवांशिक हृदय विकार से पीड़ित था। हालांकि उसकी मौत की वजह की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो सकेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल से होगा संदीप दीक्षित का मुकाबला, कांग्रेस नेता बोले-AAP नेता के पास हमारे सवालों का जवाब नहीं
Punjab-Haryana Cold Wave: हरियाणा-पंजाब में ठंड ने मचाई हाय तौबा, तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस; सर्द रातें जीना करेंगी हराम
Delhi-NCR Cold: दिल्ली-NCR में सर्दी का कहर, तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड! शीतलहर हालत करेगी खराब
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन और गौहाटी विश्वविद्यालय में बम ब्लास्ट की धमकी, ईमेल में दहशतगर्दों ने लिखी ये बात
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited