Indore News: सिविल सेवा की तैयारी कर रहे छात्र की मौत, हार्ट अटैक बना वजह

Indore News: इंदौर के एक कोचिंग सेंटर से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे एक 20 वर्ष के छात्र की अचानक बेहोश होने के बाद मौत हो गई। मौत का कारण हार्ट अटैक को बताया जा रहा है।

सिविल सेवा परीक्षा की तैयार कर रहे छात्र की हार्ट अटैक से मौत

Indore News: हार्ट अटैक के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। युवाओं में कम उम्र में हृदय संबंधी परेशानियां बढ़ती जा रही है। इसी प्रकार की एक घटना मध्यप्रदेश के इंदौर जिले की है। यहां सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। इस छात्र की उम्र मात्र 20 वर्ष की थी। छात्र के अचानक बेहोश होने की इस घटना के बाद पूरे कोचिंग सेंटर में हड़कंप मच गया। बता दें कि ये पूरी घटना कोचिंग सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। सीसीटीवी की ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है।

सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हुई वीडियो में छात्र के बेहोश होकर टेबल पर गिरते हुए देखा गया है। इसके तुरंत बाद छात्र के साथ पढ़ रहे सहपाठी को हक्का-बक्का होते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में छात्र महज 30 सेकंड के भीतर बेहोश हुआ, जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई।

हार्ट अटैक से हुई छात्र की मौत

End Of Feed