Indore to Ayodhya Train: इंदौर से अयोध्या जाने के लिए मिलेंगी ये ट्रेनें, ये हैं सफर के लिए बेस्ट रूट

Indore to Ayodhya Train: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह है, अगर आप भी अयोध्या जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो इसके लिए हम आपको इंदौर से अयोध्या जाने के लिए बेस्ट रूट बताएंगे। जिससे आपका सफर आरामदायक हो जाएगा।

Indore to Ayodhya Travel

इंदौर से अयोध्या जाने का सफर (फोटो साभार - istock)

Indore to Ayodhya Train: अयोध्या में राम मंदिर के लोकार्पण को अब गिनती के दिन ही बचे हैं। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए दुनियाभर से लोग अयोध्या पधारने वाले हैं। रामनगरी में लोगों के आने का सिलसिला अभी से ही शुरू हो गया है। रामभक्त अपने-अपने तरीकों से अयोध्या पहुंच रहे हैं, कहीं कोई पैदल ही अयोध्या के लिए निकल पड़ा है, तो कोई इस कड़ाके की सर्दी में साइकिल चला कर अयोध्या की दूरी तय कर रहा है। अगर आपका भी अयोध्या जाने का मन है और इसके लिए प्लानिंग कर रहे हैं, तो चिंता मत करिए। आज हम आपको इंदौर से अयोध्या जाने के लिए सारे रास्ते बताएंगे। जिनमें से आप अपनी पसंद का रास्ता चुन सकते हैं।

ये ट्रेनें पहुंचाएंगी अयोध्या

अगर आप ट्रेन के माध्यम से इंदौर जाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कोई डायरेक्ट ट्रेन नहीं मिलेगी। इसकी वजह ये है कि अभी इंदौर और अयोध्या के बीच कोई सीधी ट्रेन नहीं चलती है, इसलिए आपको उज्जैन से ट्रेन पकड़नी होगी। उज्जैन से अयोध्या के लिए आपको 3 ट्रेनें मिल जाएंगी। जिसमें वाराणसी सिटी साबरमती सप्ताह में 4 दिन चलती है, दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में 3 दिन है और मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस सप्ताह में केवल 1 दिन चलती है। इसके अलावा आप इंदौर से लखनऊ या कानपुर के रास्ते भी अयोध्या पहुंच सकते हैं। इंदौर से लखनऊ के लिए आपको इंदौर पटना एक्सप्रेस मिल जाएगी। यह ट्रेन सिर्फ शनिवार को चलती है।

इंदौर से अयोध्या के लिए हवाई सफर

अगर आप इंदौर से अयोध्या के लिए फ्लाइट से जाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको लखनऊ या वाराणसी से होते हुए जाना होगा। इंदौर से लखनऊ के लिए डायरेक्ट फ्लाइट मिल जाएगी। जहां से अयोध्या की दूरी आप बस या कार तय कर सकते हैं। यहां से आपको अयोध्या के लिए ट्रेन भी मिल जाएगी, जो चंद घंटों में ही अयोध्या पहुंचा देगी। आपको इंदौर से वाराणसी के लिए भी डायरेक्ट फ्लाइट मिल जाएगी। इसके बाद आप कार, बस या ट्रेन से अयोध्या जा सकते हैं।

सड़क मार्ग से पहुंचे इंदौर

इंदौर से अयोध्या की दूरी करीब 832 किमी है।अगर आप कार के माध्यम से अयोध्या जाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप देवास, शाजापुर, कानपुर, लखनऊ रूट लेकर अयोध्या आ सकते हैं। इसके अलावा इंदौर से अलग-अलग ट्रैवेल एजेंसी की कई बसें अयोध्या के लिए चलती हैं, जिनसे आप आराम से अयोध्या जा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited