Indore Unique Shadi: अलका लिंग परिवर्तन कर बनी अस्तित्व, बहन की सहेली से रचाया विवाह
मध्य प्रदेश के इंदौर में अनोखा विवाह हुआ है। यहां महिला के रूप में जन्मे 49 वर्षीय व्यक्ति ने लिंग पुष्टिकरण सर्जरी कराने के बाद अपनी बहन की सहेली के साथ शादी रचाई है।
अस्तित्व और आस्था
इंदौर: महिला के रूप में जन्मे 49 वर्षीय व्यक्ति ने अनोखी शादी रचाई है। जी हां, एक व्यक्ति ने लिंग पुष्टिकरण सर्जरी कराया और बाद में अपनी बहन की सहेली के साथ शादी रचाई है। इस जोड़े ने प्रशासन से विवाह पंजीकरण का प्रमाणपत्र भी हासिल किया है। देश में "एलजीबीटीक्यूआईए+" समुदाय को लेकर जागरूकता बढ़ने के बीच यह अनूठी शादी खूब सुर्खियां बटोर रही है।
शादी को मिली मान्यताअधिकारियों ने शनिवार को बताया कि दो साल पहले लिंग पुष्टिकरण सर्जरी कराने वाले अस्तित्व (49) ने आस्था नाम की महिला से शादी के पंजीकरण की प्रक्रिया के दौरान वर के रूप में आवेदन किया। एडीएम रोशन राय ने बताया कि अस्तित्व ने अपने विवाह के पंजीकरण के आवेदन के साथ जरूरी मेडिकल प्रमाणपत्र एवं अन्य दस्तावेज भी प्रशासन के सामने प्रस्तुत किए।
वर-वधू के साथ परिजन खुश
एडीएम ने कहा कि विवाह इस जोड़े की आपसी रजामंदी से हुआ और इसके खिलाफ किसी भी व्यक्ति ने प्रशासन के सामने कोई आपत्ति दायर नहीं की। नतीजतन तय प्रक्रिया के तहत उनके नाम विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी के पंजीकरण का प्रमाण पत्र जारी किया गया। इस बीच अस्तित्व और आस्था की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही हैं। इनमें से एक तस्वीर में विवाह के बाद घर पहुंचे वर-वधू का उनके परिजन आरती उतारकर ढोल की थाप पर स्वागत करते नजर आ रहे हैं।
इसलिए कराया लिंग परिवर्तनअस्तित्व पेशे से प्रॉपर्टी कारोबारी हैं। उनका कहना है कि एक महिला के रूप में खुद को सहज महसूस नहीं करने के कारण उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में अपने 47वें जन्मदिन पर लिंग पुष्टिकरण सर्जरी कराई। सर्जरी से पहले उनका नाम अलका था। अस्तित्व ने बताया कि उनकी जीवनसंगिनी का असली नाम ऋतु है और उन्होंने प्रेम से उन्हें आस्था नाम दिया है। उन्होंने कहा कि आस्था नाम के काल्पनिक पात्र का मुझे हमेशा अहसास रहा है। मैं सोचता था कि मैं जब भी शादी करूंगा तब अपनी जीवनसंगिनी का नाम आस्था ही रखूंगा। जीवनसंगिनी के रूप में आस्था को अपने जीवन में देखकर मुझे जो खुशी हो रही है, वह शब्दों में बयान नहीं की जा सकती है।
दुल्हन बोली ये बातवहीं आस्था ने कहा कि मैं अस्तित्व के साथ शादी से बहुत खुश हूं। अस्तित्व से मेरी पहली मुलाकात उनकी बहन के जरिये हुई थी। हम पिछले पांच-छह महीने से एक-दूसरे को समझ रहे थे। फिर हमें अहसास हुआ कि हम एक जोड़े के तौर पर एक-दूसरे के लिए बिल्कुल सही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Delhi School Building Collapsed: बुराड़ी में पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग ढही, मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका, 10 को किया गया रेस्क्यू
मृत मिला वायनाड का 'आदमखोर' बाघ; पेट में मिलीं मारी गई महिला के बाल, कपड़े और कानों की बालियां
Commercial Property Buying Guide: बिजनेस प्रॉपर्टी में निवेश करने से पहले समझ लें NCR का मार्केट ट्रेंड, एक्सपर्ट ने बताया कहां हो सकता है नफा-नुकसान
House Collapsed in Saraikela: टाटा स्टील के आवासीय परिसर में बड़ा हादसा, 16 मकान हुए जमींदोज, राहत-बचाव कार्य जारी
Greater Noida Suicide: एक युवक ने 13वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, वजह जांचने में जुटी पुलिस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited