Indore Weather Update: बारिश के बाद बढ़ा कोहरा, इंदौर एयरपोर्ट लैंड करने वाली फ्लाइटों को किया गया डायवर्ट

Indore Weather Update: इंदौर में कोहरे के कारण वाहन चालकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ कम दृश्यता के चलते इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली कई फ्लाइटों को डायवर्ट किया गया है।

बारिश के बाद कोहरे के कारण इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली फ्लाइट को किया गया डायवर्ट

Indore Weather Update: इंदौर में दो दिनों से बारिश का माहौल बना हुआ है। बढ़ती ठंड और बारिश के कारण इंदौर में कोहरा छाया हुआ है। ठंड के मौसम में हो रही बारिश के कारण फ्लाइट सेवाओं पर भी इसका प्रभाव पड़ा है। वहीं, स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है। बता दें कि दो दिनों तक इंदौर में बूंदाबांदी होने की संभावना बनी हुई है।

स्कूलों का बदला समय

कोहरे को देखते हुए इंदौर के स्कूलों का समय बदल दिया गया है। नर्सरी से लेकर पांचवी तक के सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है ताकि छात्रों को स्कूल आने में दिक्कत न हो। इसके अलावा सभी कक्षाएं अपने तय समय पर शुरू की जाएगी।

कोहरे के कारण फ्लाइट हुई डायवर्ट

मौसम को देखते हुए इंदौर एयरपोर्ट पर उतरने वाली कई फ्लाइट को डायवर्ट किया जा रहा है। एक बार कोहरा साफ होने और विजिबिलिटी के बढ़ने के बाद डायवर्ट इन फ्लाइट को इंदौर एयरपोर्ट पर उतारा जाएगा। इंदौर में कोहरे के कारण विजिबिलिटी का लेवल बहुत खराब है। इसे देखते हुए हैदराबाद से इंदौर आने वाली फ्लाइट सुबह 7:10 लैंड होने वाली थी, लेकिन उसे अहमदाबाद डायवर्ट किया गया। 7:10 पर उतरने वाली फ्लाइट अहमदाबाद में 8:40 पर उतरी। जैसे ही विजिबिलिटी का स्तर बढ़ेगा वैसे ही यात्रियों से भरी फ्लाइट को इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड किया जाएगा। फिलहाल यात्री फ्लाइट में ही बैठे है।

End Of Feed