यूपी के बाद अब मध्य प्रदेश में दुकानदारों के लिए फरमान जारी! नेमप्लेट नहीं लगाया तो लगेगा जुर्माना
Nameplate Politics: सावन से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा के रास्तों पर स्थित भोजनालयों नेमप्लेट लगाने का आदेश दिया था। अब मध्य प्रदेश के उज्जैन में भी कुछ ऐसा ही फरमान जारी हुआ है। उज्जैन में दुकानदारों को अपने नाम और संपर्क नंबर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया है।
उज्जैन। (फाइल फोटो)
Madhya Pradesh: यूपी की सियासत में अभी नेमप्लेट वाला विवाद शांत ही नहीं हुआ था कि मध्य प्रदेश के उज्जैन में भी ऐसा ही फरमान जारी कर दिया गया है। सीएम योगी ने हाल ही में ये आदेश दिया था कि कांवड़ मार्गों पर खाद्य और पेय पदार्थों की दुकानों पर संचालक/मालिक का नाम और पहचान प्रदर्शित की जाए ताकि तीर्थयात्रियों की आस्था की पवित्रता बनी रहे। जिसका विपक्षी दलों के नेताओं ने एक सुर में विरोध किया। अब उज्जैन में दुकानदारों को अपने नाम और संपर्क नंबर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया है।
नाम और संपर्क नंबर प्रदर्शित करने का निर्देश
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित उज्जैन नगर निगम ने दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठानों के बाहर नाम और मोबाइल नंबर प्रदर्शित करने का शनिवार को निर्देश दिया। यह निर्देश उत्तर प्रदेश की भाजपा नीत सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित भोजनालयों के लिए इसी तरह के आदेश के बाद आया है। उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल ने कहा कि उल्लंघन करने वालों को पहली बार अपराध करने पर 2,000 रुपये का जुर्माना देना होगा और दूसरी बार उल्लंघन करने पर 5,000 रुपये का जुर्माना देना होगा।
आदेश को लेकर उज्जैन के महापौर ने क्या कहा?
महापौर ने कहा कि इस आदेश का उद्देश्य सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है और मुस्लिम दुकानदारों को निशाना बनाना नहीं है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का गृहनगर उज्जैन अपने पवित्र महाकाल मंदिर के लिए जाना जाता है, जहां सावन महीने के दौरान दुनिया भर से श्रद्धालु आते हैं।
टटवाल ने कहा कि उज्जैन की ‘महापौर-इन-काउंसिल’ ने 26 सितंबर, 2002 को दुकानदारों को अपना नाम प्रदर्शित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, उसके बाद निगम सदन ने इसे आपत्तियों और औपचारिकताओं के लिए राज्य सरकार को भेज दिया था। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें
आज का मौसम, 31 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: यूपी-बिहार में कोहरे का कहर, ठंड में एक बार फिर ठिठुरते नजर आए लोग, जानें मौसम का हाल
अगले साल तक दिल्ली मेट्रो के 44 और स्टेशन होंगे शुरू; जानें सभी के नाम
सैफ अली खान के हमलावर की FRT रिपोर्ट आई सामने, CCTV फुटेज से मैच हुआ आरोपी का चेहरा
VIDEO: वाराणसी में मान मंदिर घाट के पास बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी नाव पलटी; 60 लोग थे सवार
GBS से महाराष्ट्र में एक और व्यक्ति की मौत, 72 से जीबीएस के मामलों की पुष्टि
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited