Kurukshetra News: आज से अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आगाज, मेले में आएंगे कई राज्यों के शिल्पकार और कलाकार
कुरुक्षेत्र में आज से अंतरराष्ट्रीय गीता जंयती महोत्सव का आगाज हो रहा है। इस मौके पर 24 राज्यों से शिल्पकार और कलाकार आएंगे और मेले में अपना स्टॉल लगाएंगे। दीपदान के बाद 24 दिसंबर को इस महोत्सव का समापन किया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव (फोटो साभार - ट्विटर)
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आज से अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव की शुरुआत हो गयी है। यह महोत्सव 24 दिसंबर तक जारी रहेगा। इस मौके पर धर्मनगरी कुरुक्षेत्र को भव्य तरीके से सजाया गया है। महोत्सव में आज से ही शिल्प और सरस मेले का आगाज हो रहा है। जिसमें अलग-अलग राज्यों से शिल्पकार और कलाकार आएं है, इन शिल्पकारों के करीब 600 स्टॉल मेले में देखने को मिलेंगे। महोत्सव में मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत 17 दिसंबर से होगी।
24 राज्यों से आएंगे शिल्पकार
इस महोत्सव के लिए हरियाणा, राजस्थान, यूपी, उत्तराखंड, पंजाब समेत 24 राज्यों से शिल्पकार अपना सामान लेकर आ रहे हैं। यहां पर अपना स्टॉल लगाने के लिए इन्हें दुकानें अलॉट कर दी गई हैं। इस मेले के माध्यम से अलग-अलग राज्यों के लोगों के बीच भाईचारा बढ़ेगा, साथ ही वे एक-दूसरे की कला और संस्कृति के बारे में भी जानेंगे। मेले में खानपान की भी भरपूर व्यवस्था रहेगी। यहां पर 25 से ज्यादा फूड स्टॉल भी लगाए गए हैं। लोगों के खाने-पीने की सुविधा ब्रह्मसरोवर तट पर रहेगी। जिसके लिए 6 फूड कोर्ट बनाए गए हैं।
दीपदान से होगा समापन
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में दीपोत्सव, संत सम्मेलन, तीर्थ सम्मेलन, राज्यस्तरीय प्रदर्शन आदि देखने को मिलेंगे, जो इस महोत्सव में आकर्षद का केंद्र होंगे। इस महोत्सव के समापन के दिन दीपदान किया जाएगा। जिसे दीपोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। 23 दिसंबर को दीपोत्सव मनाया जाएगा, इस दिन ब्रह्मसरोवर तट एक लाख दीपों से रौशन होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
UP Weather: यूपी में भीषण ठंड का प्रकोप, कोल्ड डे और कोहरे के बीच बारिश की संभावना; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
श्रीनगर में परिवार के पांच लोगों की दम घुटने से मौत, सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख
आज का मौसम, 06 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, हिमाचल और दिल्ली में बरसेंगे बादल; जानें मौसम का हाल
मप्र के मुख्यमंत्री ने उज्जैन जिले के तीन गांवों के नाम बदलने की घोषणा की
अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी छत्तीसगढ़ पहुंचे, बोले- आई लव चाय, छत्तीसगढ़ से गहरा जुड़ाव महसूस किया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited