Tripura News: 26 फरवरी से शुरू होगा इंटरनेशनल कठपुतली महोत्सव, देश-विदेश से शामिल होंगे कलाकार

त्रिपुरा में इंटरनेशनल कठपुतली महोत्सव का आयोजन होने वाला है। यह तीन दिवसीय महोत्सव 26 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसमें देश-विदेश के कठपुतली थिएटर समूह भाग लेंगे। इसका आयोजन त्रिपुरा कठपुतली थिएटर के 50 साल पूरे होने के जश्न पर हो रहा है।

त्रिपुरा इंटरनेशनल कठपुतली महोत्सव

त्रिपुरा में 26 फरवरी से शुरू होने वाले अपने पहले 'त्रिपुरा अंतर्राष्ट्रीय कठपुतली महोत्सव' की मेजबानी के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रहा है। इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों के साथ-साथ भारतीय राज्यों के कठपुतली थिएटर समूह भी भाग लेंगे। त्रिपुरा कठपुतली थिएटर के निदेशक प्रभितंगसु दास ने कहा कि तीन दिवसीय (26-28 फरवरी) महोत्सव में अमेरिका, ब्राजील, स्पेन और बांग्लादेश के कठपुतली थिएटर समूह और नई दिल्ली, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और मेजबान त्रिपुरा के छह समूह भाग लेंगे।
संबंधित खबरें

50 साल पूरे होने पर जश्न

संबंधित खबरें
दास ने सोमवार को बताया कि अंतर्राष्ट्रीय कठपुतली महोत्सव का आयोजन त्रिपुरा कठपुतली थिएटर के 50 साल पूरे होने के जश्न के रूप में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 28 फरवरी को समापन दिवस पर,“थिएटर और कठपुतली सीखने और जागरूकता के दो प्रभावशाली उपकरण है विषय पर एक सेमिनार भी आयोजित किया जाएगा।" दास को समकालीन कठपुतली में उनके योगदान के लिए 2016 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार के अलावा कई अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
संबंधित खबरें
End Of Feed