देहरादून में आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन, मैन्यूफैक्चरिंग हब बनेगा उत्तराखंड
उत्तराखंड मूल के कई लोग विदेशों में बड़ा नाम कमा रहे हैं। उन्होंने वहां पर अपने टैलेंट का लोहा मनवाया है। वहां बिजनेस में पैर जमाने के बाद अब यह उद्यमी अपने मूल की ओर लौट रहे हैं। देहरादून में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन में कई उद्यमियों ने उत्तराखंड को आगे ले जाने पर सहमति जतायी।
उत्तराखंड बनेगा मैन्यूफैक्चरिंग हब
रविवार 12 जनवरी 2025 को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस आयोजन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही दुनियाभर में नाम कमा चुकी कंपनियों के संस्थापक व निदेशकों ने भाग लिया। इस सम्मेलन में आए विशेषज्ञों ने कहा कि उत्तराखंड में हर क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन के पहले सत्र में विनिर्माण, ऊर्जा उत्पादन और स्टार्टअप में निवेश की संभावनाओं पर विचार विमर्श किया गया।
ब्रॉस्टेन ग्रुप की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट खुलेगी
उत्तराखंड मैन्यूफैक्चरिंग का हब बनता जा रहा है। बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल मैन्यूफैक्चरिंग फैक्टरी उत्तराखंड में ही है। थाईलैंड से आए ब्रॉस्टेन ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. एके काला ने बताया कि 30 साल विदेश में काम करने के बाद अब उनकी योजना भारत में अपनी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट खोलने की है। उन्होंने बताया कि इसमें वह उत्तराखंड को प्राथमिकता देंगे। वह चाहते हैं कि ने उत्तराखंड में ऑयल एंड गैस सेक्टर के लिए उपकरण तैयार कर दुनिया भर में सप्लाई करें।
ये भी पढ़ें - ये हैं देश के 10 सबसे सुस्त शहर, 3 तो दुनिया के टॉप पांच ट्रैफिक जाम वाली Cities में शामिल
गांव गोद लेंगे डॉ. काला
यही नहीं डॉ. एके काला ने कहा कि वह उत्तराखंड में पलायन से पूरी तरह खाली हो चुके गांवों को फिर से आबाद करने की दिशा में काम करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने शासन को ऐसे ही एक गांव को गोद लेने का प्रस्ताव भी दिया है। यही नहीं वह अपनी मां के नाम से चलाए जा रहे भीमा केयर फाउंडेशन के जरिए उत्तराखंड में 70 वर्ष से अधिक उम्र की जरूरतमंद महिलाओं को मदद पहुंचाएंगे।
हाउस ऑफ हिमालयाज की तारीफ
सिंगापुर से यहां आईं मंडला ग्लोबल की संस्थापन मीनाक्षी अरोड़ा डबराल ने उत्तराखंड सरकार की तरफ से तैयार किए गए हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इसमें सभी उत्पाद उच्च गुणवत्ता के हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विश्व खाद्य श्रंखला में अहम भूमिका निभा सकता है। वह स्वयं सिंगापुर में उत्तराखंड के जैविक उत्पादों की सप्लाई करती हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उत्तराखंड की महिला उद्यमियों को अपने उत्पाद उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
मेक इन उत्तराखंड पर जोर
कुनाल उनियाल, उत्तराखंड में ही AI आधारित स्टार्टअप चला रहे हैं। कुनाल ने बताया कि उन्होंने लंदन से वापस आकर उत्तराखंड में एआई आधारित शिपिंग ट्रांसपोर्ट स्टॉर्ट अप शुरू किया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए कई निवेशक भी उत्तराखंड आए हैं। उन्होंने बताया कि हम मेक इन इंडिया, मेक इन उत्तराखंड के नारे पर चलते हुए काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें - गंगा के मायके में : ना गौमुख ना गंगोत्री, यहां से शुरू होता है गंगा का सफर, देवों का भी प्रयाग है देवप्रयाग
सोलर एनर्जी के लिए उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ
राजेश गुनसोला की कंपनी गुनसोला हाइड्रो पावर जेनरेशन, टिहरी जिले के बूढ़ाकेदार में हाईड्रो प्रोजेक्ट संचालित कर रही है। उन्होंने बताया कि इसमें 50 लोगों को रोजगार मिला है और अब वह विनयखाल में सोलर प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहे हैं। सोलर प्लांट के क्षेत्र में कंसलटेंट अमन जोशी का कहना है कि सोलर ऊर्जा के लिए उत्तराखंड के पहाड़ सर्वश्रेष्ठ हैं और यहां पर निवेश की अपान संभावनाएं हैं।
इस स्तर की अध्यक्षता अपर सचिव ऊर्जा रंजना राजगुरु ने की और कहा कि राज्य सरकार ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने के साथ ही निवेश के लिए कई प्रयास कर है। इसी क्रम में जल्द जियो थर्मल और ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी भी तैयार हो रही है। सत्र का संचालन आयुक्त उद्योग प्रतीक जैन ने किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Digpal Singh author
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited