International Yoga Day पर गुजरात को बड़ी सौगात, 51 ‘योग स्टूडियो' से बढ़ेगी राज्य की शान

International Yoga Day 2024: आज देश-विदेश में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेशभर में 51 योग स्टूडियों बनवाएगी। जिससे लोगों को एक ही स्थान पर सेहत से जुड़ी सेवाएं मिल सकेंगी।

Yoga

अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस 2024 (फोटो साभार - istock)

तस्वीर साभार : भाषा
International Yoga Day 2024: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कहा कि उनकी सरकार इस प्राचीन पद्धति को बढ़ावा देने के लिए राज्य भर में 51 ‘योग स्टूडियो’ स्थापित करेगी। मुख्यमंत्री भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बनासकांठा जिले के नदाबेट में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, नदाबेट में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के कई मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी भी शामिल हुए। यह पहली बार है जब नदाबेट में योग दिवस मनाया जा रहा है।

एक ही स्थान पर मिलेंगी सेहत से जुड़ी सेवाएं

मुख्यमंत्री ने अपने सोबंधन में कहा कि योग शरीर के लिए व्यायाम और सांसों को नियंत्रित करने की एक प्रणाली है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों के कारण दुनिया के हर कोने में पहुंच गई है। नदाबेट में राज्य योग बोर्ड और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने कहा, ‘‘इस साल हमारी 51 सरकारी योग स्टूडियो स्थापित करने की योजना है ताकि लोगों को एक ही स्थान पर सेहत से जुड़ी सेवाएं मिल सकें। गुजरात सरकार योग को राज्य के हर कोने तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’ पटेल ने कहा कि योग आज के तनावपूर्ण जीवन में सबसे अच्छा समाधान है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह एक जन आंदोलन बन गया है।

गुजरात में योग कार्यक्रमों का आयोजन

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में सिंधु भवन रोड पर एक सार्वजनिक उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में योग किया> वहीं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने सूरत में योग कार्यक्रम में भाग लिया। अधिकारियों ने बताया कि अन्य मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और भाजपा पदाधिकारियों ने भी राज्य भर में योग कार्यक्रमों में भाग लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited