करो योग रहो निरोग! International Yoga Day पर बाबा रामदेव ने बच्चों संग किया योग
International Yoga Day: आज दुनियाभर में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर उत्तराखंड के हरिद्वार में योग गुरू बाबा रामदेव ने आचार्य बालकृष्ण के साथ योग किया। इस दौरान बच्चों सते कई अन्य लोगों ने भी उनके साथ योग किया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (फोटो साभार - ANI)
International Yoga Day: आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव ने आचार्य बालकृष्ण के साथ उत्तराखंड के हरिद्वार में योग किया। इस कार्यक्रम में बच्चे और कई अन्य लोग भी शामिल हुए और बाबा रामदेव के साथ उन्होंने योग किया। योग दिवस के मौके पर देशभर में कई योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिसमें सभी लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।
ये भी पढ़ें - योग दिवस का 10वां साल मना रही दुनिया
इस साल योग दिवस की थीम
दुनियाभर में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग मनाया जाता है। 21 जून 2015 को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था। इस साल विश्वभर में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। योग दिवस के दिन पूरे विश्व में योग और ध्यान पर जोर दिया जाता है। योग दिवस पर हर साल अलग थीम तय की जाती है। इस साल 2024 की योग थीम है - 'स्वयं और समाज के लिए योग' (Yoga for Self and Society)। योग दिवस को मनाने का उद्देश्य योग के जरिए लोगों को स्वस्थ और निरोगी जीवन के प्रति जागरुक करना है।
21 जून को ही क्यों मनाते हैं योग दिवस
योग दिवस को 21 जून के दिन ही मनाने के पीछे वजह ये है कि 21 जून का दिन साल का सबसे लंबा दिन माना जाता है। इसे ग्रीष्म संक्रांति भी कहा जाता है। उत्तरी गोलार्ध में यह साल का सबसे लंबा दिन होता है। इस दिन के बाद सूर्य दक्षिणायन में प्रवेश कर जाता है। 21 जून के दिन को योग और अध्यात्म के लिए बेहद खास माना जाता है। इसी वजह से कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया। योग के निरंतर अभ्यास से लोगों को रोगों से मुक्ति मिलती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Dusu Election 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय कॉलेजों के छात्र संघ चुनावों में ABBP ने मारी बाजी
Digital Arrest: नोएडा में महिला को 'डिजिटल अरेस्ट' कर 34 लाख रुपये ठगे
पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा के समीप लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं
Live Suicide:फेसबुक लाइव आकर सुसाइड की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिसकर्मी ने कर दिया कमाल
Road Accident: प्रेम मंदिर के संस्थापक कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे में मौत, दो बेटियों की हालत गंभीर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited