Kolkata News: सीनियर IPS अफसर को बदसलूकी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने फ्लाइट से उतारा और एयरपोर्ट से किया बाहर

Kolkata News: राज्य पुलिस में अतिरिक्त महानिदेशक (प्रोविजनिंग) अनिर्बान रे, कोलकाता से दिल्ली रवाना होने के लिए के लिए NSCBI Airport पहुंचे थे। फ्लाइट में अचानक उनकी अफसरों के साथ बहस हो गई।

​ips officer anirabn ray, ips officer anirabn ray ousted, ips officer anirabn ray news, kolkata nscbi airport, kolkata latest news

एयरपोर्ट से बाहर जाते अनिर्बान रे।

Kolkata News: कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे (NSCBI Airport) पर रविवार को विवादित घटना हुई। एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अनिर्बान रे को अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में एयरपोर्ट से बाहर कर दिया गया और उन पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि, अनिर्बान रे ने हवाई अड्डे के प्रस्थान लाउंज में हंगामा खड़ा कर दिया। उन पर आईपीसी की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), धारा 341 (गलत तरीके से रोकना), धारा 505 (सार्वजनिक शरारत करना) और धारा 506 (आपराधिक धमकी देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि डीसीपी (हवाई अड्डा) ऐश्वर्य सागर ने बताया कि, ये सभी दंडात्मक आरोप जमानती हैं। शिकायतों के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

ऐसे समझें मामला

हमारी सहयोगी वेबसाइट टाइम्‍स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि, 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी और अब राज्य पुलिस में अतिरिक्त महानिदेशक (प्रोविजनिंग) अनिर्बान रे, कोलकाता से दिल्ली रवाना होने के लिए के लिए NSCBI Airport पहुंचे थे। फ्लाइट में अतिरिक्त सामान के लिए अधिक भुगतान करने की बात पर अचानक उनकी अफसरों के साथ बहस हो गई और वे उनके साथ अभद्रता करने लगे। इसके बाद अनिर्बान रे ने अधिकारियों को धमकाया और धक्का-मुक्की भी की।

तत्‍काल हुई कार्रवाई

मामला जैसे ही तूल पकड़ने लगा वैसे ही एयरलाइन अधिकारियों और हवाई अड्डे के अधिकारियों पुलिस को सूचित किया। तब अनिर्बान रे को फ्लाइट से उतारने का आदेश दिया गया और एयरपोर्ट छोड़ने के लिए कहा गया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद उन्‍हें व्हीलचेयर में बैठाकर बाहर ले जाया गया और राज्य पुलिस को सौंप दिया गया। उन्हें उनके सरकारी आवास पर ले जाया गया या पुलिस स्टेशन इस बात की पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है। बता दें कि, जब अनिर्बान रे को हवाईअड्डे से बाहर निकाला गया तो उन्होंने मास्क पहन रखा था और कुछ नहीं बोल रहे थे। संबंधित प्रकरण के संदभ में एयरपोर्ट के अधिकारियों और एयरलाइंस ने कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है।

इनकी भी सुनिए

एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि, "वह अस्वाभाविक रूप से अस्थिर और आक्रामक था। हवाईअड्डे के नियमों के बारे में सूचित करने पर उसने धमकी भी दी और डराया भी। पुलिस को भी घटनाक्रम की जानकारी है। पुलिस, हवाईअड्डे के अधिकारियों और एयरलाइन कर्मचारियों, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, जो उसकी सहायता करने की कोशिश कर रहे थे, को अपमानित किया गया और एक मामले में, धक्का दिया गया। यह एक अस्वीकार्य व्यवहार और एक आपराधिक अपराध है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited