यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 6 अगस्त तक रद्द रहेंगी ये 18 जोड़ी ट्रेनें; पटना, लखनऊ सहित इन शहरों के यात्रियों को होगी परेशानी

IRCTC: रोजा रेलवे स्टेशन पर मेजर वर्क के कारण मुरादाबाद-लखनऊ रूट की ट्रेनों के संचालन में फेरबदल किया गया है। एक अगस्त से रोजा एनआई कार्य शुरू होगा, जिस कारण 6 अगस्त तक 18 जोड़ी ट्रेनों को रद्द रहेंगी-

trains

6 अगस्त तक रद्द रहेंगे ट्रेनें (AI Image)

IRCTC: मुरादबाद के रोजा रेलवे स्टेशन पर चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से आने वाले दिनों में ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान 18 जोड़ी ट्रेनों को 6 अगस्त तक के लिए रद्द किया जाएगा। जिससे सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होने वाली है। इसे लेकर मुरादबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि रोजा रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्य के कारण कुछ ट्रेनों का संचालन निरस्त किया है, जबकि कुछ ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाने का फैसला लिया गया है। वहीं इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा कि सफर करने वाले यात्रियों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए कई स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है।

मुरादाबाद-लखनऊ ट्रनों के संचालन में बदलाव

रोजा स्टेशन पर 18 जोड़ी ट्रेनें 6 अगस्त तक निरस्त रहेंगी। इसके अलावा कई प्रमुख ट्रेनें को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया जाएगा। स्टेशन पर मेजर वर्क किए जाने की वजह से मुरादाबाद और लखनऊ रूट की ट्रनों के संचालन में व्यापक बदलाव किए जाएंगे। एक अगस्त से रोजा स्टेशन का काम शुरू किया जाएगा, जिस कारण सप्ताहभर के लिए ट्रेनें रद्द रहेंगी।

ये भी पढ़ें- कब तक पूरी तरह से बनकर तैयार होगा Mumbai-Nagpur Expressway? जानें अभी कितना काम है बाकी

बुधवार से इन ट्रेनों को किया जाएगा रद्द

ट्रेन नंबर नाम तारीख
15125-28 काशी विश्वनाथ 31 जुलाई से 5 अगस्त
12203-04गरीब रथ 3 अगस्त से 5 अगस्त
15011-12लखनऊ-चंडीगढ़ 31 जुलाई से 5 अगस्त
15075 त्रिवेणी 31 जुलाई से 2,4, 5 अगस्त
15074 टनकपुर-सिंगरौली 31 जुलाई और 2, 5 अगस्त
14235-36बनारस-बरेली31 जुलाई से 5 अगस्त
15043 लखनऊ-काठगोदाम 31 जुलाई और 1,2,4अगस्त
15044 काठगोदाम-लखनऊ 1,3,3, 5 अगस्त
14307-08 प्रयागराज से बरेली 1 से 5 अगस्त
15904-03 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ 31 जुलाई, 2, 4 अगस्त
13257-58 दानापुर-आनंद विहार एक से 5 अगस्त
15073 त्रिवेणी एक्सप्रेस 1,3 व 6 अगस्त
15076 टनकपुर-शक्तिनगर1,2,4 अगस्त
15654-53लोहित एक्सप्रेस31 जुलाई और 2 अगस्त
अमरनाथ एक्स3 और 4 अगस्
15623-24 भगत की कोठी से कामाख्या 26 जुलाई, 2, 6 अगस्त
ये भी पढ़ें- निर्माणाधीन मेट्रो के पुल में आया क्रैक, बड़ा हादसा टला; डरावना है ये वीडियो

बिहार जानें वाली ट्रेनों पर भी रोक

इनमें बिहार से होकर जाने वाली ट्रेनें भी हैं। जिसे लेकर रेलवे ने जानकारी देते हुए कहा का कि एनआई के लिए प्रमुख गाड़ियों का संचालन रोक दिया गया है। वहीं कुछ गाड़ियों को रद्द तो कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। एनआई के कारण इन ट्रेनों को संचालन देरी से होगा।

देरी से चलेंगी ये ट्रेनें
ट्रेन नामट्रेन नंबरसमय
श्रमजीवी12392 5 अगस्त नई दिल्ली से 1 घंटा
डिब्रूगढ़ राजधनी205043 अगस्त नई दिल्ली से सवा घंटा
डिब्रूगढ़20506 4अगस्त नई दिल्ली से सवा घंटा
सियालदाह 13151 2अगस्त कोलकत्ता से दो घंटे
सियालदाह 13152 2-3अगस्त जम्मू से चार घंटे
सियालदह 13152 4 अगस्त जम्मू से 6 घंटे
हिमगिरी 12332 1 और 4 अगस्त जम्मू से तीन और सात घंटे

2 से 6 अगस्त तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

इस दौरान लखनऊ-मेरठ सिटी में चलने वाली ट्रेनें भी रद्द रहेंगी। जिनमें राज्यरानी एक्प्रेस संशोधित शेड्यूल के कारण 2 से 6 अगस्त तक रद्द की रहेंगी। रेलवे के अनुसार 31 जुलाई से 1 अगस्त तक ट्रेन का संचालन बहाल कर दिया गया है इस बीच मेरठ से ये ट्रेनें सवा दो घंटे देरी और 2 अगस्त को पूरे तीन घंटे की देरी से संचालन किया जाएगा। जिसके बाद 5 अगस्त से ट्रेन का संचालन बहाल कर दिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited