यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 6 अगस्त तक रद्द रहेंगी ये 18 जोड़ी ट्रेनें; पटना, लखनऊ सहित इन शहरों के यात्रियों को होगी परेशानी

IRCTC: रोजा रेलवे स्टेशन पर मेजर वर्क के कारण मुरादाबाद-लखनऊ रूट की ट्रेनों के संचालन में फेरबदल किया गया है। एक अगस्त से रोजा एनआई कार्य शुरू होगा, जिस कारण 6 अगस्त तक 18 जोड़ी ट्रेनों को रद्द रहेंगी-

6 अगस्त तक रद्द रहेंगे ट्रेनें (AI Image)

IRCTC: मुरादबाद के रोजा रेलवे स्टेशन पर चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से आने वाले दिनों में ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान 18 जोड़ी ट्रेनों को 6 अगस्त तक के लिए रद्द किया जाएगा। जिससे सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होने वाली है। इसे लेकर मुरादबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि रोजा रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्य के कारण कुछ ट्रेनों का संचालन निरस्त किया है, जबकि कुछ ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाने का फैसला लिया गया है। वहीं इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा कि सफर करने वाले यात्रियों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए कई स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है।

मुरादाबाद-लखनऊ ट्रनों के संचालन में बदलाव

रोजा स्टेशन पर 18 जोड़ी ट्रेनें 6 अगस्त तक निरस्त रहेंगी। इसके अलावा कई प्रमुख ट्रेनें को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया जाएगा। स्टेशन पर मेजर वर्क किए जाने की वजह से मुरादाबाद और लखनऊ रूट की ट्रनों के संचालन में व्यापक बदलाव किए जाएंगे। एक अगस्त से रोजा स्टेशन का काम शुरू किया जाएगा, जिस कारण सप्ताहभर के लिए ट्रेनें रद्द रहेंगी।

End Of Feed