Bareilly IT Raid: दान वीर या टैक्स चोर! सत्य साईं बिल्डर्स के 11 ठिकानों पर IT की रेड, IAS-IPS की उड़ी नींद

Bareilly IT Raid: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को करोड़ों के टैक्स चोरी की जानकारी मिली है। साथ ही रमेश गंगवार के आवास, ऑफिस से दस्तावेज जब्त किए गए हैं। कई IAS, IPS अफसरों का पैसा गंगवार के धंधे में लगा होने की आशंका जताई गई है।

सत्य साईं बिल्डर्स पर IT की रेड

Bareilly IT Raid: बरेली के जाने माने समाजसेवी और दानवीर सत्य साईं बिल्डर्स फर्म के मालिक रमेश गंगवार के बरेली स्थित ठिकानों पर बुधवार से आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लखनऊ और काशीपुर स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी की है। बताया जा रहा है कई आईएएस, आईपीएस अफसरों की रातों की नींद उड़ी हुई है। कहा जा रहा है कि रमेश के धंधों में कई बड़े आईएएस-आईपीएस अफसरों की ब्लैकमनी भी लगी हुई है। बुधवार को आयकर विभाग की टीम को रमेश गंगवार और उनके पार्टनर बिल्डरों के घरों से लाखों रुपये की टैक्स चोरी के पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं। इस बड़ी छापेमारी से शहर के तमाम बड़े कारोबारियों में भी खलबली मची हुई है।

आईएएस अधिकारियों ने बनाया मालामाल

जानकारी के मुताबिक, रमेश गंगवार मूल रूप से नवाबगंज के दलेलनगर के रहने वाले हैं। कहा जा रहा है कि अफसरों की मदद से यूपी से लेकर उत्तराखंड तक उन्होंने जमकर ठेकेदारी से खूब रुपये कमाए। बरेली में तैनात रहे एक आईएएस अफसर ने बीडीए में रमेश गंगवार को बड़ा ठेकेदार बना दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, न सिर्फ बीडीए के कई बड़े प्रोजेक्ट्स के ठेके रमेश को आवंटित किए गए बल्कि, उन्हें और उनके करीबियों को बेशकीमती प्लॉट भी कायदे-कानून को ताख पर रखकर दे दिए गए।

11 ठिकानों पर छापा

फिलहाल, पिछले 24 घंटे से आयकर विभाग ने रमेश के लखनऊ, बरेली समेत 11 ठिकानों पर छापेमारी जारी रखी है। डीडीपुरम में स्थित सत्य साईं बिल्डर के ऑफिस में इनकम टैक्स ने डेरा डाल रखा है। IT टीम रमेश गंगवार को देहरादून से लेकर बरेली पहुंची है। साथ ही उनकी पत्नी और बेटे का मोबाइल जब्त किया गया है।

End Of Feed