यहां एग्जाम में खुलेआम हो रही Cheating, नकल की 'सुविधा' के साथ एडमिशन का आरोप

नकल रोकने के लिए तमाम तरह के दावे अक्सर किए जाते हैं, उसके बावजूद नकलची किसी न किसी तरह से नकल कर ही लेते हैं। लेकिन जबलपुर में तो नकलची पूरी किताब लेकर ही पहुंच गए। अब इन नकलचियों का वीडियो वायरल हो रहा है।

जबलपुर में किताब लेकर पहुंचे नकलची

आपने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म '12वीं फेल' देखी होगी। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे स्कूल ही अपने छात्रों को नकल कराता है। ऐसा ही एक रीयल लाइफ सीन मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आया है। आरोप है कि यहां पर कॉलेज प्रशासन ही छात्रों को नकल करवाता है। आरोप तो यह भी है कि नकल की सुविधा देने का आश्वासन देकर ही छात्रों को एडमिशन दिया जाता है।

मामला जबलपुर में विजय नगर स्थित महर्षि कॉलेज का है। मामले का खुलासा तब हुआ जब महर्षि विश्वविद्यालय करौंदी की परीक्षा के दौरान MP स्टूडेंट्स यूनियन के पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जब एग्जाम हॉल में पहुंचे तो उन्होंने यहां न सिर्फ छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा, बल्कि उनका वीडियो भी बना लिया। एग्जाम में किताब लेकर खुलेआम नकल करने का एक वीडियो सामने आया है।

संगठन ने आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय पिछले कई वर्षों से छात्रों को नकल की सुविधा देने के नाम पर एडमिशन दे रहा है। संगठन ने बताया कि जब उन्हें महर्षि कॉलेज में अवैध सेंटर बनाकर एग्जाम लेने और खुल्लमखुल्ला नकल कराए जाने की सूचना मिली तो वह यहां आए। नकल होती देख उन्होंने कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने जब नकल रोकने की कोशिश कर रहे MP Student Union के कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की तो वे धरने पर बैठ गए।

End Of Feed