Jabalpur Deaf -Dumb Restaurant: लोगों को रोजगार देने वाला अनोखा रेस्टोरेंट, इशारों में बुक होते हैं ऑर्डर, जानें खासियत

Deaf -Dumb Restaurant in Jabalpur: जबलपुर में एक ऐसा अनोखा रेस्टोरेंट है, जहां आप कई तरह के पोहा का स्वाद ट्राई कर सकते हैं। इसके साथ ही यहां इस रेस्टोरेंट की खासियत है कि यह लोगों को रोजगार भी देता है। तो आइए इसकी खासियत जानते हैं।

जबलपुर रेस्टोरेंट

Jabalpur Restaurant Deaf and Dumb: कहते हैं कि जहां कुछ कर गुजरने की चाहत हो, वहां रास्ते निकल ही आते हैं और इस बात को जबलपुर के एक रेस्टोरेंट में काम करने वालों ने सच कर दिखाया है। जी हां, इस शहर में एक अनोखे रेस्टारेंट की शुरुआत हुई है। वहीं यहां की सबसे खास बात है कि यहां आपको साइन लैंग्वेज में आपना खाना ऑर्डर करना होगा। जबलपुर का ये रेस्टोरेंट लोगों को संघर्ष कर जीवन को सफल बनाने की राह भी दिखाता है। वैसे तो यहां कई कैफे और रेस्टारेंट्स हैं, लेकिन मूक-बधिरों द्वारा खोला गया यह रेस्टोरेंट्स अनोखा है।

संबंधित खबरें

आपको बता दें कि यहां दिव्यांगों को नौकरी दी गई है। यहां वेटर से लेकर मैनेजर तक मूक-बधिर है। वहीं यहां के शेफ और हेड शेफ भी मूक-बधिर है, जो लोगों को चुनौतियों से लड़ने की प्रेरणा देते हैं। इस रेस्टोरेंट का नाम पोहा एंड शेड्स रेस्टोरेंट है, जो जबलपुर के रानीताल में स्थित है। यहां सभी साइन लैंग्वेज में ही बात करते है।

संबंधित खबरें

यहां मिलता है 15 वैरायटी का पोहा

संबंधित खबरें
End Of Feed