Bihar News: बिहार के बगहा में सियारों के झुंड का हमला, बच्चों समेत आधा दर्जन लोगों को काटा; महिला का जबड़ा टूटा
बिहार के बगहा में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब सियार के झुंड ने खेत में काम कर रहे लोगों पर हमला कर दिया। सियारों ने महिला समेत आधा दर्जन लोगों को काटकर घायल कर दिया।

बिहार के बगहा में सियारों का हमला, कई लोग हुए घायल
Bihar News: बिहार के बगहा के भैरोगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में सियारों के एक झुंड ने खेत में काम कर रहे लोगों पर हमला कर दिया। सियारों के इस हमले में महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इस हमले में एक महिला का जबड़ा भी टूट गया है। घायलों को बगहा के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
पूरे इलाके में दहशत का माहौल
सियार के हमले में घायल होने वालों की पहचान लक्ष्मीपुर गांव निवासी काशी गोसाई की बेटी 15 वर्षीय संगीता कुमारी, अवधेश यादव की 14 वर्षीय बेटी मीनू कुमारी और 13 वर्षीय नीलम कुमारी और प्रदीप गोसाई के 15 वर्षीय बेटे शिवम कुमार के रूप में हुई है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
सियार के हमले की सूचना पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। वन्यजीव विभाग के अधिकारियों की तरफ से सियारों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पूरे गांव में और आस-पास के इलाकों में इसी घटना की चर्चा हो रही है। इस घटना के बाद लोग काफी डरे हुए हैं और सियार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

कर्ज मुक्त रायपुर, स्मार्ट सिटी मिशन को मिल रही ऊर्जा; CM साय ने बताया कैसे साकार हो रहे सपने

हिमाचल के Mandi में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 5 लोगों की मौत

व्यापारी और भाजपा नेता हेमेंद्र गर्ग ने पहले ही जतायी थी हत्या की आशंका, सोशल मीडिया पर CM को भेजी चिट्ठी वायरल

देश में सबसे बड़े दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल-1, यात्रियों के एक्सपीरियंस और ब्रांड्स को देगा नई ऊंचाई

Bhilwara Triple Murder: दरवाजा खोलते ही पुलिस के उड़े होश, 2 साथियों के काटे प्राइवेट पार्ट; साइको किलर ने की 3 हत्याएं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited