यू टर्न लेते ही ब्लास्ट हुआ LPG गैस टैंकर, धू-धूकर जलने लगे वाहन; 11 की मौत 34 घायल, देखें Video

Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर गैस टैंकर दुर्घटना में मृतकों की संख्या 11 हो गई है, जबकि 35 से अधिक लोग घायल हैं। इस हादसे का सीसीटीवी सामने आया है, जो दिल दहलाने वाला है।

जयपुर गैस टैंकर दुर्घटना

Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह एक एलपीजी गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट हो गया। टैंकर ब्लास्ट होते ही ट्रक और बस सहित कई वाहनों में आग लग गई, जिसमें अबतक 11 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य झुलस गए। घटनास्‍थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि बहुत ही दर्दनाक घटना है। मैं अस्पताल जाकर आया हूं। मैंने वहां उचित व्‍यवस्‍थाएं करने के निर्देश दिए हैं। हम घटना की विस्तृत जांच करवाएंगे। घायलों के इलाज की व्यवस्था करेंगे। इस हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें घटना रिकॉर्ड हो गई है। सीएम भजनलाल ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख और घायलों को एक लाख रुपये देने की घोषणा की है। ससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भी हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा 'एक्स' पर किये गए एक पोस्ट में मोदी ने कहा, ‘‘राजस्थान में जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर हुए हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं। उन लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पीएमओ ने कहा, ‘‘इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से अनुग्रह राशि के तौर पर दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।’’

ट्रकों से टकरा गया टैंकर

उन्‍होंने कहा कि ऐसे हादसों को किस तरह से रोका जाए इस पर भी सरकार निश्चित रूप से विचार करेगी। प्रशासन पूरी तरह से लगा (बचाव कार्य में) हुआ है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, जिलाधिकारी जितेंद्र सोनी तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों के बताया कि यह हादसा भांकरोटा के पास जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ जब गैस आदि से भरा एक ट्रक दूसरे ट्रकों से टकरा गया।

End Of Feed