AIDS के मरीजों के साथ खिलवाड़, 150 आइस लाइनर रेफ्रिजरेटर धूल फांक रहे

एड्स जानलेवा बीमारी है और यह देर-सबेर मरीज की जान लेकर ही मानती है। अधिकारियों की लापरवाही भी ऐसी ही बीमारी है, जो मरीज को मौत के मुहाने तक पहुंचा सकती है। जयपुर में अधिकारियों की एक ऐसी ही लापरवाही सामने आई है।

जानलेवा बनती अधिकारियों की लापरवाही

ये तो सभी जानते हैं कि एड्स एक जानलेवा बीमारी है। इस बीमारी का कोई इलाज अभी तक मौजूद नहीं है। दवाओं के जरिए मृत्यु को कुछ दिन टाला जा सकता है, लेकिन यह बीमारी आखिरकार जान लेकर ही मानती है। एड्स मरीजों की दवाओं व जांच किट को सही तापमान में रखना बहुत ही जरूरी है। लेकिन राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के अधिकारी ही इस मामले में लापरवाही बरत रहे हैं।

अधिकारियों की लापरवाही के चलते दो करोड़ रुपये के आइस लाइनर रेफ्रिजरेटर (ILR) मरीजों की सेवा में लगने की बजाय धूल फांक रहे हैं। मरीजों की दवाओं व जांच किट को सही तापमान में रखने के लिए 150 ILR खरीदे गए थे। यह रेफ्रिजरेटर सीकर रोड पर मौजूद तेजदीप रोड लाइंस और सोसाइटी के स्टोर में यूं ही धूल खा रहे हैं।

जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर और सीकर सहित राज्य के सभी इंटीग्रेटिड काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर (ICTC) पर आइस लाइनर रेफ्रिजरेटर भेजे जाने थे। इस परियोजना के तत्कालीन निदेशन ने अनुबंध के बावजूद भी सेंटरों पर ILR भेजे ही नहीं गए। इतने दिनों से धूल में पड़े-पड़े यह ILR अब कबाड़ हो चुके हैं।

End Of Feed