कोटा में एक और स्टूडेंट ने की खुदकुशी, 16 साल की छात्रा ने पंखे से लटककर दे दी जान

कोटा में हाल के दिनों में खुदकुशी के मामले बढ़े हैं। ज्यादातर मामलों में यह बात देखी गई कि सुसाइड करने वाले ज्यादातर छात्र दिन-रात की कड़ी मेहनत के बाद भी रूटीन टेस्ट में अच्छे नंबर नहीं ला पाए।

कोटा में एक और खुदकुशी

Student Suicide in Kota: राजस्थान के कोटा में एक और छात्रा की खुदकुशी का मामला सामने आया है। छात्रा रिचा सिंह की उम्र 16 साल थी और वह नीट की तैयारी कर रही थी। रिचा झारखंड के रांची की रहने वाली थी। वह कोटा के विज्ञाननगर में रह रही थी। उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नीट की तैयारी कर रही थीरिचा एलन इंस्टिट्यूट से नीट की तैयारी कर रही थी। वह ब्लेज हॉस्टल इलेक्ट्रॉनिक कॉपलेक्स रोड नंबर एक विज्ञान नगर में रह रही थी। रात को खाना खाने के बाद होस्टल में हंगामा मच गया जब गले में फंदा लगे छात्रा को उसकी साथियों ने देखा ।आत्महत्या के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस प्रक्रिया जारी है।

यहां 9 महीने में 24 आत्महत्या हो चुकी हैं, और यह महज इसी साल का आंकड़ा नहीं है। हर साल इसी तरह के आंकड़े सामने आते रहे हैं। पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन मिलकर गाइडलाइन बनाता रहा है और इसी तरह से रिपोर्ट्स जयपुर में सरकार तक भी जाती रही है। सरकार भी चिंतित नजर आई है और कई बार मुख्यमंत्री भी इस विषय पर अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं। बावजूद इसके लगातार बढ़ता आत्महत्याओं का आंकड़ा कोटा पर बदनुमा दाग की तरह छा गया है।

कोचिंग छात्रों की खुदकुशी पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा की IQ टेस्ट कर बच्चों को कोचिंग के लिए भेजना चाहिए। प्रख्यात कवि कुमार विश्वास से सीखें, वह इंजीनियर बनना चाहते थे। आज बड़े कवि बनकर एक-एक शो से कमाते हैं 25 लाख रुपए। माता-पिता को बच्चों की रुचि भी देखनी चाहिए।

End Of Feed