Jaipur Weather in Hindi: जयपुर में खिली धूप, सूरज की रोशनी में चमका शहर, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

Today Jaipur weather in Hindi (Aaj Jaipur ka Mausam): जयपुर में धूप खिली होने के कारण लोगों को ठंड से राहत मिल रही है। आने वाले दिनों में तापमान के और बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।

जयपुर में आज का मौसम

Jaipur Weather Report in Hindi: राजस्थान की राजधानी जयपुर के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। जयपुर के लोगों को ठंड से राहत जो मिली है। जयपुर समेत पूरे राजस्थान में ठंड और कोहरे का कहर बरस रहा है। लेकिन बर्फीले इलाकों में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने लगा है। इसी वजह से ठंड पर भी इसका असर दिख रहा है। जयपुर की सर्दी में कमी आई है। धूप खिली होने के कारण लोगों ने राहत की सांस ली है। मिली जानकारी के अनुसार कोहरे और शहर में बह रही शीतलहर में भी कमी दर्ज की गई है।

जयपुर में कैसा है मौसम का हाल

जहां राजस्थान के कई जिलों में लोगों को ठंड से कांपते हुए देखा जा रहा है वहीं राज्य की राजधानी जयपुर में लोगों को ठंड से राहत मिली है। पिछले दिनों से जयपुर में खिली हुई धूप निकल रही है। कोहरे में आई कमी से मौसम साफ दिखाई दे रहा है। जयपुर के मौसम की बात करें तो शहर में सुबह न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं अधिकतम तापमान 21 से 24 के बीच है। जैसे-जैसे दिन बढ़ रहा है वैसे जयपुर के तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। अभी के तापमान की बात करें IMD की करेंट वेदर रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में तापमान 15.5 डिग्री तक पहुंच गया है। सुबह निकली गुनगुनी धूप के बाद खिली-खिली धूप ने लोगों को ठंड से राहत मिल रही है। इसके साथ ही शहर में हल्के बादल छाए हुए देखे जा सकते हैं।

राजस्थान के इन जिलों में सबसे कम तापमान

जयपुर में जहां धूप खिली हुई है, वहीं राजस्थान के संगरिया में 3.1 डिग्री, श्रीगंगानगर में 4.4 डिग्री, फतेहपुर में 4.7 डिग्री और अलवर में 5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया जा रहा है। इन जिलों में तापमान सामान्य से बहुत कम दर्ज किया गया है। वहीं मौसम विभाग द्वारा हनुमानगढ़ और जैसलमेर में शीत दिन रहने की चेतावनी भी जारी की गई है।

End Of Feed