Road Accident: राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा, बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर; 3 की मौत

राजस्थान के बांसवाड़ा में बस की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें दो सगे भाई शामिल हैं।

जयपुर: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के खमेरा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक निजी बस ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे दो पहिया वाहन सवार दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि यह हादसा नरवाली मोड़ पर हुआ। पुलिस उपनिरीक्षक रमेश चंद सेन ने बताया कि मृतकों की पहचान कन्हैयालाल (23), उसके छोटे भाई भेरूलाल (21) और सेनिया (31) के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में निजी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed