राजस्थान के डिप्टी CM बैरवा को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने जेल से 3 लोगों को हिरासत में लिया
Rajasthan Police: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में स्थानीय पुलिस ने बृहस्पतिवार को यहां की केंद्रीय जेल से तीन लोगों को हिरासत में लिया। राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) उत्कल रंजन साहू ने कहा कि निचले स्तर पर 'सिस्टम' में कमी के कारण मोबाइल और सिम जेलों में पहुंच जाते हैं।



उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा (फोटो साभार: @DrPremBairwa)
Rajasthan Police: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में स्थानीय पुलिस ने बृहस्पतिवार को यहां की केंद्रीय जेल से तीन लोगों को हिरासत में लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस मोबाइल फोन से पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कर यह धमकी दी गई थी उसकी लोकेशन का पता लगाकर जयपुर सेंट्रल जेल में आरोपियों से बरामद कर लिया गया है।
जेलों में लगाए जाएंगे हाईटेक जैमर सिस्टम
राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) उत्कल रंजन साहू ने कहा कि निचले स्तर पर 'सिस्टम' में कमी के कारण मोबाइल और सिम जेलों में पहुंच जाते हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ''राज्य की जेलों में हाईटेक जैमर सिस्टम लगाए जाएंगे, ताकि अगर कोई जेल में मोबाइल और सिम भेजेगा भी तो कॉल नहीं हो पाएंगी।''
यह भी पढ़ें: 'डेयर गेम' या 'डेंजर गेम'? गुजरात के 25 छात्रों ने खुद को मारी ब्लेड; स्कूल में मचा हड़कंप
साहू ने कहा कि समय-समय पर जेलों में मोबाइल फोन से धमकियां दी जा रही हैं और बातचीत की जा रही है। उन्होंने कहा कि जेलों में मोबाइल और सिम कार्ड नहीं पहुंचने चाहिए, लेकिन निचले स्तर पर सिस्टम में कमी के कारण जेलों में मोबाइल और सिम पहुंचने की घटनाएं सामने आ रही हैं।
जेल की हुई तलाशी
जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि कल शाम पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आई थी, जिसमें कॉल करने वाले ने उपमुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी। जोसेफ के अनुसार, फोन की 'लोकेशन' जब पता की गई, तो यह केंद्रीय जेल की निकली और इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को जेल भेजा गया।
उन्होंने बताया कि देर रात तक जेल की तलाशी ली गई, साथ ही आज सुबह भी तलाशी ली गयी। उन्होंन बताया कि आज तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है, जिनके पास से मोबाइल बरामद किया गया है। जोसेफ के अनुसार, यह वही मोबाइल फोन है जिससे धमकी दी गई थी।
उल्लेखनीय है कि महीना भर पहले दौसा की श्यालवास केंद्रीय जेल में बंद एक कैदी ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में जेलर को हटाते हुए दो जेलकर्मियों को निलंबित किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
Bageshwar Dham Accident: बागेश्वर धाम में हादसा; 1 श्रद्धालु की मौत, कई घायल
ग्राउंट रिपोर्ट: पहाड़ों पर कुदरत ने मचाया कोहराम! सड़क बही, संपर्क टूटा; गरजते बादलों के बीच मदद को तरस रहे ग्रामीण
लखनऊ में जमीन धोखाधड़ी का मामला; महिला ने खुद को NRI की मां बताकर बेची पुश्तैनी संपत्ति
आज का मौसम, 3 July 2025 IMD Alert LIVE: मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, गंगा और यमुना नदी में बाढ़ की स्थिति, बिगड़े हालात
होशियारपुर में दर्दनाक हादसा; जर्जर मकान ढहने से पिता और दो बेटियों की मौत
लखनऊ में जमीन धोखाधड़ी का मामला; महिला ने खुद को NRI की मां बताकर बेची पुश्तैनी संपत्ति
IND W vs ENG W 3rd T20 Preview: भारत-इंग्लैंड तीसरे महिला टी20 में इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया, यहां जानिए मैच की खास बातें
ग्राउंट रिपोर्ट: पहाड़ों पर कुदरत ने मचाया कोहराम! सड़क बही, संपर्क टूटा; गरजते बादलों के बीच मदद को तरस रहे ग्रामीण
JEE NDA Free Coaching: फ्री में जेईई, एनडीए व दूसरी परीक्षाओं की कोचिंग करने का मौका, मेधावी स्कूली छात्रों के लिए विशेष पहल
'गुलामी से बेहतर है जेल की अंधेरी कोठरी', इमरान खान ने आसिम मुनीर को लिया निशाने पर, समर्थकों से की विद्रोह की अपील
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited