4 बेगम-36 बच्चे, ये चिंता का विषय है- भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य का बड़ा बयान, की ये अपील

राजस्थान के हवा महल के विधायक बालमुकुंद आचार्य ने बढ़ती जनसंख्या को लेकर इशारों ही इशारों में मुस्लिम समाज पर निशाना साधा है। बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि तो हम दो हमारे दो, या हम दो हमारा एक। दूसरी तरफ, एक वर्ग 4 बेगम 36 बच्चे पर ध्यान केंद्रित करता है।

भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य (फोटो- BJP MLA Balmukund Acharya)

मुख्य बातें
  • भाजपा के विधायक हैं बालमुकुंद आचार्य
  • बालमुकुंद आचार्य हवा महल से है विधायक
  • पहले भी अपने बयानों के कारण चर्चा में रहे हैं बालमुकुंद

राजस्थान भाजपा के विधायक बालमुकुंद आचार्य ने जनसख्या नियंत्रण को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है। इस बयान के बाद से हंगामा मचना तय लग रहा है। दरअसल बिना किसी समुदाय का नाम लिए बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि एक विशेष वर्ग का ध्यान 4 पत्नी और 36 बच्चे पर है, जो चिंता का विषय है। बालमुकंद आचार्य ने अपने बयान के दौरान कुछ मुस्लिम विधायकों के नाम भी लिए।

बढ़ती जनसंख्या को लेकर दूसरे समुदाय पर निशाना

राजस्थान सरकार के बजट पर बोलते हुए भाजपा विधायका बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि जिस तरह से जनसंख्या बढ़ रही है, उससे संतुलन बिगड़ रहा है, इस पर ध्यान देने की जरूरत है। चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, मैं सभी से अनुरोध करूंगा कि चाहे वह यूनुस खान हों, अमीन कागजी हों या इस तरफ या उस तरफ के कोई और हों। उन सभी को यह जानने की जरूरत है कि समाज का बहुसंख्यक समुदाय भी जनसंख्या का ख्याल रखता है। या तो हम दो हमारे दो, या हम दो हमारा एक। दूसरी तरफ, एक वर्ग 4 बेगम 36 बच्चे पर ध्यान केंद्रित करता है।
End Of Feed