Jaipur Sahitya Mahotsav: जयपुर साहित्य महोत्सव में होगा 24 भाषाओं का संगम, ये दिग्गज क्रिकेटर बढ़ाएगा शान

जयपुर साहित्य महोत्सव (जेएलएफ) में 550 से अधिक लेखक भाग लेंगे।

जयपुर साहित्य महोत्सव

जयपुर: साहित्य महोत्सव (जेएलएफ) का आयोजन होने जा रहा है। महोत्सव के आयोजक पदाधिकारी ने मंगलवार को को बताया कि इस आयोजन में 550 से अधिक लेखक भाग लेंगे। जेएलएफ की आयोजक टीमवर्क आर्ट्स के प्रबंध निदेशक संजॉय के. रॉय ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि जयपुर साहित्य महोत्सव यहां एक फरवरी से पांच फरवरी तक आयोजित होगा। इसमें 16 भारतीय और आठ अंतरराष्ट्रीय भाषाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले 550 से अधिक लेखक, वक्ता और कलाकार भाग लेंगे।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जड़ेजा भी लेंगे भाग

रॉय ने कहा कि हम सभी पुस्तक प्रेमियों को जयपुर में इस साहित्यिक उत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हैं, क्योंकि हम मिलकर विश्व साहित्य के इतिहास में एक और महत्वपूर्ण अध्याय लिखने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि महोत्सव में नेशनल ज्योग्राफिक की क्षेत्रीय प्रबंधक आरती प्रसाद, पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जड़ेजा, लेखक आनंद नीलकंठन भी भाग लेंगे।

End Of Feed